ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम डहुआ के एक मजदूर सुकू पिता टऱु घोरपड़े ( मेहरा) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
दिनांक 30.12.2018 शाम 7 बजे के लगभग छिंदवाड़ा रोड ग्राम चिखली खुर्द औऱ पाराड़सिंगा के बीच अनार के बगीचे के सामने मुलताई से डहुआ की ओर दो डम्परों के बीच टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल से एक डम्पर भाग ने सफल रहा दूसरा खड़ा है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के सूत्र धारो ने सूचना तत्काल दी। बाद में पुलिस पहुची थी।
www.graminmedia.com