ग्रामीण मीडिया संवाददाता।बैतूल
अवैध मदिरा विक्रय के प्रकरण पंजीबद्ध
बैतूल, 17 जनवरी 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा नाकाबंदी व छापामार कार्रवाई की गई। जिले के वृत्त आमला के ग्राम खरपड़ाखेड़ी एवं उमरिया में छापामार कार्रवाई के दौरान 03 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 30 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। नंदन ढाबा में 10 पाव विदेशी मदिरा जिप्सी जब्त कर आरोपी दीपक वल्द नान्हू पंवार के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार 17 जनवरी को प्रवर्तन दल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल (नशा मुक्त वंडली) के साथ मिलकर कुंभीखेड़ा, वायगांव, सिरडी, मासोद, वंडली, पीपरडोह, करासपानी, छिंदीघोघरा, कड़पा आदि गांवों में अवैध शराब के 20 अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 8 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए एवं 58 ड्रमों में 12500 लीटर महुआ लाहन, 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सीएल मधुकर, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री गौरव पांडे, श्री गोवर्धन पाठे, श्री राजेश वट्टी तथा मुख्य आबकारी आरक्षकों व आबकारी आरक्षकों का सहयोग रहा।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें