ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
मासोद के बाजार चौक में गुरुवार को मोड़ पर मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में आठ मजदूर घायल हो गए। घायलों को मासोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मुलताई सरकारी अस्पताल रैफर किया। धनोरा में बिजली कंपनी ठेकेदार के माध्यम से विद्युत लाइन के खंभे लगाने का काम करा रही है। ठेकेदार के मजदूर सुबह के समय दतोरा से पिकअप में सवार होकर निर्माण स्थल जा रहे थे। पिकअप में मजदूरों के साथ केबल सहित अन्य सामग्री भी रखी हुई थी। बाजार चौक के मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण खो देने से पिकअप पलट गई। घटना में दतोरा निवासी कृष्णा पंवार, पवन नागले, गुलाबराव नागले, नान्हू पंवार, देवझिरी निवासी अलकेश इवने, रामभाऊ धुर्वे, प्रभाकर कुमरे और परसोड़ा निवासी रवि उइके घायल हो गया। ग्रामीणों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मजदूरों को सिर, मुंह, कमर और पैर में चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद मुलताई के अस्पताल पहुंचाया। नान्हू, अलकेश, रामभाऊ को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें