ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा में चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने किसान मांग पत्र के वादे कर्जा माफ,बिजली बिल आफ,समर्थन मूल्य का करो हिसाब को लेकर फार्म भरने वाले हीत ग्राही से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने चर्चा की तो जानकारी में आया कि, निजी फाइनेंस प्रा. लि. बैंक जैसे-ग्राम मोही की रजनी सोनी कर्ज राशि 17 हजार का कर्ज माफी का प्रकरण सुने,,, कांग्रेस के वादा पत्र में केवल सहकारी बैंक और राष्ट्रीकृत बैंक के 2 लाख की बात है।
ग्रामीण मीडिया मांग करता है कि, मुलताई विधायक एवं केबिनेट मंत्री स्पष्ट करे। बड़ी सँख्या में मुलताई विधानसभा क्षेत्र में आम ग्रामीण हर स्तर पर जा-जा करके प्राईवेट कम्पनियो की कर्ज माफी के लिये चिंतित है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें