ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। वहीं युवक ने छात्रा, उसके पिता और भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को बताया शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। रास्ते में सुमित पंवार मिला और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सुमित भाग गया। पुलिस ने सुमित पवार के खिलाफ छेड़छाड़ करने के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं सुमित ने पुलिस को बताया वह छात्रा से पहले से परिचित है। मोबाइल पर बात भी होती है। शुक्रवार शाम वह प्रभातपट्टन से लौट रहा था। इस दौरान छात्रा किसी लड़के से बात करते हुए दिखी तो उसे मना किया। शाम को चाचा के साथ छात्रा के घर पहुंचा। पुलिस ने छात्रा, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें