ग्रामीण मीडिया संवाददाता
केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्री मा.सुखदेव पांसे से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई का निवेदन कि, मुलताई स्थित PHE विभाग के कार्यलय के चारो ओर से गन्दगी औऱ अतिक्रमण हटवा करके मॉडल और आदर्श कार्यलय बनवाए। शीघ्रता से।
उक्त भूमि के बारे में शासकीय जानकारी इस प्रकार से है,भूमि रकबा एक एकड़ (0.417 हेक्टर) ग्राम मौजा मुलताई (पटेल वार्ड) खसरा नम्बर 600 रकबा 0.417 हेक्टर भूमि स्वामी अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य म.प्र. शासन के नाम दर्ज है। मुलताई तहसील दार न्यायालय में 3 अतिक्रमण कार्यो पर लंबे समय से सुनवाई चालू है। हाल परिसर की बहुत खराब औऱ गन्दगी, अतिक्रमण।
नगरपालिका के तीन पेयजल के कुओं में भी नालियों का गंदा पानी जाता है। इस वीडियो को देखे और अपने सुझाव दे। जनहित औऱ लोकहित का मामला है। मा. कैविनेट मंत्री का, नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का घर चंद कदमो की दूरी पर है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें