ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जिले को मिली सीबी नेट मोबाइल वेन की सौगात
अब घर बैठे हो सकेगी टीबी के मरीजों की जांच
मुलताई में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने किया शुभारंभ
मुलताई में सरकारी अस्पताल में विधायक सुखदेव पांसे केबिनेट मंत्री ने आज मोबाइल वैन का उद्घाटन किया।
मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय बनाने के प्रयास होंगे
बैतूल, 20 जनवरी 2019
जिले में टीबी के मरीजों को अब जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीज की घर बैठे जांच हो सकेगी। इसके लिए जिला अस्पताल के टीबी विभाग को सीबी नेट मोबाइल वेन मिली है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर इस वेन का शुभारंभ किया। वेन उपलब्ध होने से अब टीबी की बीमारी का प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इसके अलावा एड्स के मरीजों की जांच की सुविधा भी इस वेन के माध्यम से मिलेगी।
शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने अपने संबोधन में कहा कि इस मोबाइल वेन के मिलने के बाद टीबी मरीजों को अब जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। वेन के माध्यम से ही गांवों में ही मरीजों की जांच की जा सकेगी। टीबी पॉजीटिव निकलने की स्थिति में मरीज को मौके पर ही दवा दी जाएगी। दो घंटे में मशीन जांच रिपोर्ट देगी। बिजली नहीं होने पर भी यह मोबाइल वेन कार्य करेगी। श्री पांसे ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध होने से अब उनकी बीमारी के सही निदान में सहूलियत मिलेगी। साथ ही बीमारियों का तत्परता से इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध रहें। सर्पदंश के इलाज जैसे इंजेक्शन भी हमेशा उपलब्ध हों। मुलताई नेशनल हाईवे के नजदीक होने से यहां ट्रामा सेंटर बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेन के माध्यम से टीबी एवं एचआईवी के अलावा डायबिटीज की जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही टीबी के उपचार में मरीज को मिलने वाली आर्थिक सहूलियत भी समय-समय पर दी जाएगी। यह वेन सभी विकासखण्डों में पहुंचकर टीबी के मरीजों की जांच करेगी एवं उचित उपचार सुलभ कराएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें