ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम निर्गुड में भागवत कार्यक्रम में झगड़ा होने से ग्राम में शांति भंग होने के हालत। एक युवक ने दूसरे पर आज 16 जनवरी शाम को पत्थर से हमला किया। जिसकी ग्राम के युवाओं ने थाना मुलताई पहुँच कर रिपोर्ट की। रात को भागवत का आयोजन में शांति व्यवस्था भंग होने के आसार है। ग्रामीण ने बताया कि, शराब के नशे में था, हमलावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला जी को ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने मोबाईल पर हालत की जानकारी दी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें