ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेमझिरा में 24 जनवरी शाम 5 बजे तक भी जय किसान कर्ज माफी योजना की सेमझिरा सोसाइटी की कर्ज धारको की सूची का चस्पा नही हुआ है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को दी। तत्काल जानकारी मुलताई एसडीएम को दी। उसके बाद भी सूची चस्पा नही हुई है। शासन इस मामले में गम्भीर है। उसके बाद भी मुलताई में किसान इस बात को लेकर परेशान है। बाकी बैको की जानकारी लगी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें