Pages

रविवार, 27 जनवरी 2019

नाबालिक लड़की करीना साहू के अंधे कत्ल का पर्दाफाश आरोपी गिरिफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम नरखेड़ की करीना साहू की हत्या का मुलताई पुलिस ने किया पर्दाफाश आरोपी हुआ गिरिफ्तार । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13 जनवरी 2019 को ग्राम नरखेड़ में किरना पिता इन्दल साहू उम्र 15 वर्ष की मौत ग्राम के पास के एक कुए में डूबने से हो गई। इस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामान्य आई। छेड़ छाड़, मारपीट अन्य गलत कार्य की कोई जानकारी न होने से पुलिस अचंभित थी कि मामला क्या हो सकता है। दूसरी तरफ परिजन,समाज और ग्रामवासी ने शासन और प्रशासन पर दवाब बनाया। मुलताई पुलिस की 13 दिनों की मेहनत ने आरोपी तक पहुचा दिया।
मर्ग 06/19 धारा 174 में दिनाक 27जनवरी को धारा 354,302 भदावि 7/8 में ग्राम के नाबालिक तरुण उर्फ बाबू पिता पर्वत उर्फ प्रभु लोखंडे को गिरिफ्तार कर । न्यायालय में पेश किया।
 www.graminmedia.com

1 टिप्पणी:

  1. पुलिस प्रशासन और मिडिया का बहुत बहुत आभार आपके प्रयास और जनता के सहयोग से आरोपी पकडा गया..!!🙏🏻

    🙋🏻‍♂️जय हिन्द🇮🇳

    जवाब देंहटाएं