Pages

बुधवार, 30 जनवरी 2019

खबर का जबरदस्त असर, सोनोली सड़क के किनारे बनेगा केवि भवन, जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |मुलताई 


ग्रामीण मीडिया ने कई बड़े अधिकारियों से की थी चर्चा की बार उठाये थे मुद्दे।
केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के  लिए जमीन की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। भवन निर्माण के लिए  ग्राम सोनोली रोड के किनारे स्थित  14.20 एकड़ जमीन को केंद्रीय  विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय  से आई टीम ने सिलेक्ट किया है।  टीम ने पूर्व में आवंटित हुई ग्राम  मोही की जमीन का भी निरीक्षण कर  तकनीकी खामियां होने से रिजेक्ट कर दिया।  केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय  कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर  श्रीवास्तव, केवि बैतूल के प्राचार्य के मेनूअल, केवि प्राचार्य आमला  प्राचार्य एमएल लोहार, मुलताई  प्राचार्य मालती मोहोड़, एएसओ  कमल गोहर और राजस्व की टीम  ने सोनोली मार्ग के किनारे स्थित  खसरा नंबर 1032, 1013, 1014,  1015, 1017 और 1018 में स्थित  14.20 एकड़ जमीन का निरीक्षण  कर भवन के लिए उपयुक्त बताया।  इसके बाद टीम ने ग्राम मोही की सीमा में पूर्व में आवंटित जमीन भी देखी। आवंटित जमीन के ऊपर से  हाइटेंशन लाइन गुजरने, असमतल  होने सहित अन्य खामियां मिलने से  इसे अनुपयोगी बताया। एसडीएम  राजेश शाह ने बताया केवि की टीम ने सोनोली रोड के किनारे  स्थित जमीन को भवन बनाने  के लिए सिलेक्ट किया है। इस  जमीन को आवंटित करने के लिए  प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।  जल्द ही जमीन केवि को आवंटित  कर दी जाएगी।


हमारी खबर



ww.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें