Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

मुलताई नये अंदाज की पुलिस को मिला करके ठगी आम आदमी सावधान ऐसा भी होता यही है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मै मुलताई का निवासी हूँ मेसर्स हरदयालसिंह एच.पी.पेट्रोल पंप का संचालक हूँ दिनांक 27/12/18 को थाना मुलताई के प्र.आर. 186 अशोक आठोले मेरी फर्म पर आये जिन्होने अपने मोबाइल नम्बर से यह कहते हुये बात करायी कि हमारे अधिकारी से बात कर लो तब मैने उनके मोबाइल से बात की सर आदेश करे उन्होने कहा कि आपका नम्बर मुझे मिल गया है एक दो दिन मे आपसे बात करता हूँ फिर दि. 03/01/19 के 11.00 बजे मोबाइल न. 9530026238 से मेरी मोबाइल न. 9422111412 पर फोन आया कि मै आपके खाते मे रूपय डाल रहा हूँ आपका एकाऊण्ट नम्बर दे दे जो मेरे द्वारा अपना अकाउण्ट न. 6393002100000358 उपलब्ध कराया गया आगे कहा कि आप जवान को नगद दे दे उसके पश्चात 11.33 बजे व्हाटस एवं मेसेज मेरे मोबाईल पर आया जिसमे दर्शाया गया कि एकाऊण्ट न. 6393002100000358 पर 60100.00 डाल दिये है पुनः 12.42 बजे दो मेसेज आये कि मेरे दो बच्चो के अकाऊण्ट नं. क्रमशः . 61298539810 , 61148963538 पर 30 हजार , 30 हजार 100 रू. बच्चो के नाम ट्रासफर कर दे तब मेरे द्वारा मैने नौकर मुकेश वानखेड़े के माध्यम से दुर्जनसिहं एकाऊण्ट नं. 61148963538 पर रिसिप्ट क्र. 00120603011 91247 से 25 हजार रिसीप्ट क्र. 0012060301191248 से 5 हजार रूपये तथा विक्रमसिंह के एकाऊण्ट नं. 61298539810 मे रिसिप्ट क्र. 0012060301191249 से 25 हजार तथा रिसिप्ट क्र. 001200012060301191250 से 5 हजार 100 रूपये एसबीआई शाखा मुलताई से ट्रासफर कर दिये गये फिर दिनांक 04/01/19 को मेरे द्वारा फोन न. 9530026238 पर फोन लगाकर पूछा कि सर NEFT नही आया है जो जवाब मिला आ जायेगा पुनः अन्तराल पश्चात बाद फोन पर पूछा तब जवाब मिला मै मिटिंग मे व्यस्थ हूँ एक घण्टे से बताता हूँ मेरे द्वारा पुनः एक घण्टे अन्तराल पर फोन करने पर उक्त नम्बर बंद हो गया लगातार फोन लगाने के प्रयास किये जाने पर मोबाइल बंद हो गया इस तरह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी मोबाइल नम्बर 9530026238 से बात कर स्वंय के लाभ के लिये बेईमानी से छलकपट पूर्वक मुझे हानि पहुचाने की नियत से धोखा धड़ी कर मेरे खाते से 60 हजार 100 रूपये ट्रासफर करा लिये गये है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें