ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शस्त्र लाइसेंसों की विशिष्ट पहचान संख्या हेतु ऑनलाइन प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 मार्च
बैतूल, 07 फरवरी 2019
अपर जिला मजिस्टे्रट श्रीमती शीतला पटले ने जिले के समस्त शस्त्र लाइसेंसधारकों को सूचित किया है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर समस्त शस्त्र लाइसेंसों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है एवं प्रत्येक लाइसेंसधारक को विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जाएगी। यह कार्य निर्धारित समयावधि 31 मार्च 2019 तक पूर्ण किया जाना है। उक्त तिथि के पश्चात् बगैर विशिष्ट पहचान संख्या वाला कोई भी शस्त्र लाइसेंस वैध नहीं होगा।
जिले में निवासरत जिन शस्त्र लाइसेंसधारकों (फार्म-3 एवं फार्म-5 के) द्वारा इस बाबत् निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनके लाइसेंस का डाटाबेस तैयार नहीं किया जा सका है, वे अपने शस्त्र लाइसेंस से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 15 मार्च 2019 तक कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर अपने शस्त्र लाइसेंस की ऑनलाइन प्रविष्टि करवाएं तथा विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त करें। निर्धारित तिथि 31 मार्च 2019 के पश्चात् बगैर विशिष्ट पहचान संख्या वाले शस्त्र लाइसेंस निष्प्रभावी/अवैध हो जाएंगे।
समाचार क्रमांक/36/253/02/2019
कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र कोसमी का भ्रमण किया
बैतूल, 07 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े गुरूवार 07 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र कोसमी पहुंचे। उन्होंने यहां विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया एवं उद्योगपतियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सीएल चनाप, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एवं औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने औद्योगिक क्षेत्र की सडक़, नए विकसित हो रहे क्षेत्र एवं बैतूल-भोपाल मार्ग से बैतूल-इन्दौर मार्ग को जोडऩे वाली सडक़ का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान कहा कि जल्द ही क्षेत्र की आंतरिक सडक़ का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए भोपाल से टेण्डर की कार्रवाई हेतु प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कोसमी औद्योगिक क्षेत्र से लगे रेल्वे के भू-भाग पर रेक प्वाइंट को विकसित करने के लिए रेल्वे बोर्ड से पत्राचार किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में 11 व 33 केव्ही की ओवर हेड लाइन को सुव्यवस्थित करने हेतु कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा नए औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने, औद्योगिक परिसर में गुड़ क्लस्टर तैयार करने हेतु प्रयास करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
समाचार क्रमांक/37/254/02/2019
राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित
बैतूल, 07 फरवरी 2019
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर गुरूवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि ईव्हीएम मशीन के एफएलसी कार्य का अवलोकन आवश्यक रूप से करते रहें। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने वाहनों पर हूटर, सायरन एवं नियम विरूद्ध नेम प्लेट इत्यादि न लगाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं अपात्र मतदाताओं के नाम हटवाने के कार्य में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आवश्यक सहयोग करें। इसके अलावा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाई में भी सहयोग प्रदान किया जाए।
समाचार क्रमांक/38/255/02/2019
कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन लंबित न रहें
समय पर हो वेतन का भुगतान
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बोले कलेक्टर
बैतूल, 07 फरवरी 2019
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रत्येक माह में 5 तारीख के पूर्व आवश्यक रूप से वेतन आहरित किया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों की अन्य स्वत्वों के संबंध में भी तत्परता से निराकरण एवं कार्रवाई की जाए। विभागीय अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें कि कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन अनावश्यक लंबित न रखे जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले भी मौजूद थीं।
बैठक में वाहन चालकों के लिए सर्किट हाउस में आउट हाउस निर्माण करवाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। वहीं भू-अभिलेख कार्यालय में समयमान के प्रकरण तत्परता से निराकृत करने हेतु भी निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कुछ कर्मचारियों का पांचवां वेतनमान लंबित होने के मामले में कलेक्टर ने शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोषी कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की जाए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा कर्मचारी संघों द्वारा मिलने वाले प्रस्तावों पर शीघ्रता से उचित कार्रवाई करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सभी विभागों में यथासमय परामर्शदात्री समिति की बैठकें आयोजित की जाए। बैठक में कर्मचारी संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/39/256/02/2019
टेली जनसुनवाई के माध्यम से भी सुनी जाएंगीं समस्याएं
आवेदकों को बैतूल तक आने की परेशानी से बचाने के लिए कलेक्टर ने की अभिनव पहल
बैतूल, 07 फरवरी 2019
जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने अभिनव पहल की है। अब प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 10 से 11 बजे तक टेली जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिसमें आवेदक टेलीफोन के माध्यम से भी अपनी शिकायत/समस्याएं दर्ज करा सकेंगे। शिकायत/समस्याएं दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर 8989002051 प्रचलित किया गया है। जिस पर कलेक्टर स्वयं आवेदकों से शिकायत/समस्याएं सुनेंगे।
जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यालयों में मोबाइल नंबर नीयत कर टेली जनसुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि टेलीफोन पर मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का उचित तरीके से अभिलेखीकरण किया जाए एवं जो शिकायत/समस्याएं निराकृत हो रही है, उनसे आवेदकों को अवगत भी कराया जाए।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित होते हैं। छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आने वाले आवेदकों को बैतूल तक आने में किराया इत्यादि की आर्थिक हानि होती ही है, साथ ही उनके दैनिक कार्य भी प्रभावित होते हैं। मजदूरी कार्य से जुड़े वर्ग की एक दिन की मजदूरी का नुकसान भी होता है। कलेक्टर द्वारा आमजन की इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए जिले में टेली जनसुनवाई व्यवस्था का अभिनव प्रयोग प्रारंभ किया गया है।
समाचार क्रमांक/40/257/02/2019
मनरेगा लोक अदालत एवं विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
बैतूल, 07 फरवरी 2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माह फरवरी-मार्च 2019 में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में दोपहर 2 बजे से मनरेगा लोक अदालत एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 फरवरी को ग्राम पंचायत सराड़ में मनरेगा अंतर्गत लोक अदालत आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत डहरगांव में 15 फरवरी एवं ग्राम पंचायत कुम्हारटेक में 02 मार्च को मनरेगा अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत बडोरा में 09 मार्च को मनरेगा अंतर्गत लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
समाचार क्रमांक/41/258/02/2019
पुराने कलेक्टोरेट भवन में कार्यालयों हेतु स्थान आवंटित
बैतूल, 07 फरवरी 2019
अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पुराने कलेक्टोरेट भवन में कार्यालयों हेतु स्थान आवंटित किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने कलेक्टोरेट भवन में पूर्व में संचालित एनआईसी कार्यालय जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय को, पूर्व में संचालित एनआईसी व्हीसी रूम जिला पंजीयक कार्यालय को एवं पूर्व में संचालित लोक सेवा प्रबंधन ई-गवर्नेंस कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय को आवंटित किया गया है।
समाचार क्रमांक/42/259/02/2019
गुमाश्ता कानून में नवीनीकरण की अनिवार्यता समाप्त
बैतूल, 07 फरवरी 2019
राज्य शासन ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को व्यवसाय के लिये सकारात्मक वातावरण देने के उद्देश्य से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत गुमाश्ता कानून में नवीनीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से छोटे दुकानदारों और व्यवसाइयों की लम्बी अवधि से लंबित माँग की पूर्ति हो सकेगी।
अब मध्यप्रदेश में दुकान और स्थापना अधिनियम-1958 के प्रावधानों के तहत छोटे दुकानदारों, स्थापनाओं एवं स्टार्ट-अप को बार-बार दुकानों के लाईसेंस का नवीनीकरण नहीं कराना होगा। श्रम विभाग द्वारा गुमाश्ता लाईसेंस के लिए नवीनीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।
नई व्यवस्था के अनुसार दुकानदार और स्थापनाओं को पूरे व्यवसाय अवधि में एक बार ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन कराने के बाद भविष्य में व्यवसाय के स्वरूप में परिवर्तन होने पर ही अपने पंजीयन में संशोधन कराना होगा।
साथ ही पंजीयन की विभिन्न श्रेणियों को खत्म कर मात्र दो श्रेणी तक ही सीमित किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक/43/260/02/2019
एप्को बना रहा है जिलेवार लेक एटलस
बैतूल, 07 फरवरी 2019
प्रदेश में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित लेक एटलस तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में 48 जिला मुख्यालयों के अंतर्गत 270 तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित एटलस तैयार किया गया है।
एप्को ने दूसरे चरण में सभी 51 जिलों के नगरीय क्षेत्र में आने वाले तालाबों की जिलेवार जानकारी एकत्र कर जिला-स्तरीय लेक एटलस का कार्य सम्पादित किया है। लेक एटलस के माध्यम से जन-सामान्य को स्थानीय तालाबों की पर्यावरण से संबंधित जानकारी मिलेगी।
समाचार क्रमांक/44/261/02/2019
क्रेशर मशीन सील की गई
बैतूल, 07 फरवरी 2019
खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर तहसील चिचोली के ग्राम हर्रई में हरदा जिले के जिनवानिया निवासी श्री तेज बहादुर शाह को स्वीकृत पत्थर उत्खनन पट्टा की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि पट्टाधारी द्वारा स्वीकृत क्षेत्र में खनन का कार्य न किया जाकर, स्वीकृत क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य आदिवासी की जमीन पर 67500 घन मीटर बोल्डर का अवैध उत्खनन किया गया है। जांच के दौरान एक जेसीबी मशीन, एक टाटा 110 बड़ी मशीन, एक हुण्डई 2015 बड़ी मशीन, एक पूरा क्रेशर बड़ा दो मशीनों सहित तथा 500 घन मीटर की गिट्टी जब्त की गई। क्रेशर मशीन को सील किया गया है। पट्टाधारी के विरूद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। उक्त जानकारी सहायक खनिज अधिकारी श्री ओपी बघेल द्वारा दी गई।
समाचार क्रमांक/45/262/02/2019
सडक़ निर्माणकर्ता कंपनी के प्रतिनिधि को कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताने के निर्देश
बैतूल, 07 फरवरी 2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा केन्द्रीय सडक़ निधि के अंतर्गत बैतूल-बोरदेही मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा पुरानी सडक़ की खुदाई के कारण क्षेत्र में धूल, गड्ढे, नाली इत्यादि से निर्मित लोक न्यूसेंस के संबंध में निर्माणकर्ता एनकेसी इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रतिनिधि दिनेश भाई बम्बानिया को उचित कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा लोक न्यूसेंस की स्थिति निर्मित न किए जाने हेतु एक करोड़ रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे, किन्तु उनके द्वारा नियत पेशी दिनांक को उक्त बंधपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
कलेक्टर द्वारा उक्त निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है कि वे 12 फरवरी को उनके न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताएं कि न्यायालयीन आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया। क्यों न उनके विरूद्ध न्यायालयीन अवमानना अधिनियम तथा धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के तहत कार्रवाई की जाए। अनुपस्थिति की दशा में संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जा जाएगी।
समाचार क्रमांक/46/263/02/2019
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रथम प्राथमिकी उपचार एवं प्रतिक्रिया
हेतु प्रशिक्षण 8 फरवरी को
बैतूल, 07 फरवरी 2019
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक आयोजित राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 08 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से दोप. 12 बजे तक हाइवे पर स्थित ढ़ाबों के कर्मचारियों, स्वयं सेवी, सामान्यजन हेतु किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में प्रथम प्राथमिकी उपचार एवं प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
समाचार क्रमांक/47/264/02/2019
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन अगस्त 2019 में किया जायेगा
बैतूल, 07 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार 01 से 19 वर्षीय समस्त बालक एवं बालिकाओं को शालाओं में एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कृमिनाशक गोली का सेवन कराये जाने हेतु राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन वर्ष 2019 के लिये फरवरी 2019 के स्थान पर अगस्त 2019 में किया जायेगा।
समाचार क्रमांक/48/265/02/2019
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध
बैतूल, 07 फरवरी 2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने निकट भविष्य में आयोजित होने वाली विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के दृष्टिगत मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले की सीमान्तर्गत, संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की पूर्व लिखित अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्प्लीफायर आदि किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक, ध्वनि प्रसारक यंत्रों के उपयोग पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर ऊंचे वाल्यूम पर रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेपरिकार्डर इत्यादि बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान डीजे पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 30 अप्रैल 2019 तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक/49/266/02/2019
प्रत्येक पात्र किसान का ऋण माफ हो
जिन किसानों के नाम पर फर्जी ऋण निकाले गये हैं वे निर्भय होकर सामने आयें, सरकार न्याय दिलायेगी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की
बैतूल, 07 फरवरी 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र प्रत्येक किसान का ऋण माफ हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकाला गया है, वे बगैर किसी भय के सामने आयें, सरकार उन्हें न्याय दिलायेगी और दोषियों को दंडित करेगी। श्री नाथ गुरूवार को मंत्रालय भोपाल में फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती एवं वित्त, कृषि और सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ हर उस किसान को मिलना चाहिए, जो योजना की परिधि में शामिल हैं। उन्होंने किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकालने के प्रकरणों पर नाराजी व्यक्त की। उन्होंने किसानों से अपील की कि अगर उनके नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकाला गया है तो वे निर्भय होकर बतायें, सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि फर्जी ऋण प्रकरणों के मामलों को गंभीरता से लें और इसकी सूक्ष्मता से जाँच करवायें। जो भी दोषी पाया जाये उसके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाये।
बैठक में बताया गया कि ऋण माफी योजना में 50 लाख 61 हजार आवेदन भरे गए हैं। इसमें से 45 लाख 9 हजार आवेदन ऑनलाइन किये गये हैं। ऋण माफी की यह प्रक्रिया 22 फरवरी तक पूरी हो जायेगी और किसानों के खाते में राशि पहुँचना शुरू हो जायेगी। योजना में लघु एव सीमांत किसानों के ऋण प्राथमिकता में माफ किये जायेंगे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें