ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल
बैतूल बाजार से सांपना मार्ग पर
सोमवार शाम 7.30 बजे बीच
सड़क पर कार अड़ाकर 2 चालकों
से नकदी छीनने की घटना हुई।
बैतूल निवासी शेख समीर ने
बताया वह कार से परिवार के साथ
साईंखेड़ा से लौट रहे थे। इस दौरान
साईंपुरा के आगे पुलिया के पास
अज्ञात चार लोगों ने बीच सड़क
पर रास्ता रोककर मुझसे रुपए की
मांग की। रुपए नहीं देने पर मेरे
साथ मारपीट की। मेरे साथ परिवार
के लोग होने के कारण उन्हें 500
रुपए दिए और बैतूल बाजार आ
गया। घटना की शिकायत बैतूल
बाजार थाने में की है। शेख समीर
ने बताया इस दौरान अन्य व्यक्तियों
से भी मोबाइल व नकदी छीन लिए
हैं। बैतूल बाजार टीआई एडी कनारे
ने बताया घटनास्थल पर पहुंचकर
आरोपियों की तलाश की जा रही
है। गाैठाना निवासी रजत पवार का
भी परसोड़ी पुलिया पर कुछ लोगों
ने रास्ता रोककर 500 रुपए की
मांग की। नहीं देने पर गाड़ी को भी
नुकसान पहुंचाकर मारपीट की।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें