ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई
फिर फटी पाइप लाइन, राजीव गांधी वार्ड में नहीं हुआ पानी सप्लाई
8 दिन में 7 बार फूटे पाइप, अब तक सुधारने में हो गए 50 हजार रुपए खर्च
शनिवार को पानी सप्लाई किया
गया तो प्रेशर से पीवीसी पाइप
पांच स्थानों से फूट गए। जिससे
राजीव गांधी वार्ड में जलप्रदाय नहीं
हो पाया। 8 दिनों में पाइप 7 बार
फूट चुके हैं। सुधार कार्य में नगर
पालिका के 50 हजार रुपए खर्च
भी हो चुके हैं। इन सब के बावजूद
अभी तक पाइप लाइन शिफ्ट नहीं
की जा रही है। नगर पालिका पाइप
लाइन फूटने का जिम्मेदार सड़क
बना रही पीडब्ल्यूडी को ठहरा रही
है। नपा का कहना है मासोद पंप
हाउस से स्मृति भवन तक बन
रही सीमेंट सड़क नगर पालिका के
लिए सिरदर्द बन गई है। सड़क का
निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा
है। निर्माण के लिए की गई खुदाई
से नपा की पेयजल पाइप लाइन के
ऊपर से मिट्टी का दबाव हट गया है।
इसमें पानी सप्लाई करने पर प्रेशर से
पाइप लाइन फट रही है।
लाइन शिफ्ट करने 10 लाख रुपए की जरूरत
मासोद पंप हाउस से नगर पालिका की सड़क के दोनों ओर पाइप लाइन
बिछी हुई है। पाइप लाइन शिफ्ट करने को लेकर 10 लाख रुपए का खर्च
आएगा। नपा के पास इसके लिए बजट नहीं है। सहायक यंत्री आरसी
गव्हाड़े ने कहा पीडब्ल्यूडी काे सड़क के प्रोजेक्ट में पाइप लाइन शिफ्ट
करने का प्रावधान रखना था। पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण में पाइप लाइन
क्षतिग्रस्त होने के संबंध में पूर्व में भी जानकारी नहीं दी थी।
अवैध शराब बेचने वाले को
न्यायालय उठने तक की सजा
मुलताई | न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने अवैध
शराब बेचनेवाले को न्यायालय उठने तक की सजा
सुनाई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
सौरभ सिंह ठाकुर के अनुसार मुलताई पुलिस ने प्रभात
पट्टन निवासी सुनील पिता कल्लू को अवैध शराब
बेचते हुए पकड़ा था। सुनील के खिलाफ आबकारी
एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में
प्रस्तुत किया। न्यायाधीश ने सुनील को न्यायालय
उठने तक के कारावास और पांच सौ रुपए अर्थदंड
से दंडित किया है। वहीं सट्टा पट्टी लिखनेवाले प्रभात
पट्टन निवासी कमलेश को भी जुआ एक्ट के तहत
न्यायालय उठने तक की सजा और पांच सौ रुपए
अर्थदंड से दंडित किया है।
बॉयस ग्रुप ने 40 बच्चों को बांटे स्कूल बैग
बच्चों को बैग देकर शिक्षा के लिए
प्रेरित कर रहे युवा
रोजगार की तलाश में गांव सेनिकलकर शहरों में
पहुंचेग्राम डोहलन के युवा गांव की समस्याएं भी
दूर कर रहे हैं। युवाओं ने स्पेशल बॉयस ग्रुप बनाया
है। इसके तहत गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित
करने के लिए बैग सहित अन्य सामग्री का वितरण
किया। ग्रुप के सदस्यों ने 12 हजार 800 रुपए के
40 स्कूल बैग गांव के स्कूली बच्चों को वितरित
किए। युवा ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए भी
जागरूक कर रहे हैं। ग्रुप के भावेश बारस्कर, रविंद्र
देशमुख, सुनील गावंडे, संजय झोड़, रवि सोनारे,
विजय वागद्रे, सुधाकर महाले, महेश झोड़, रूपेश
झोड़, दीपक धोटे, सूरज बारस्कर इंदौर, नागपुर,
भोपाल सहित अन्य शहरों में रोजगार कर रहे हैं।
पहले गांव में लगवाए 48 हजार
के स्ट्रीट लाइट
भावेश बारस्कर ने बताया
इसके पहलेभी गांव में स्ट्रीट
लाइट लगवाई है। गांव की
गलियों में अंधेरा रहने से
बुजुर्गों और महिलाओं को
रात के समय परेशानी होती
थी। इस परेशानी को दूर
करने के लिए सभी ने 48
हजार रुपए जमा किए और
घरों के सामने लाइट लगा
दिए। युवाओं ने मार्गों और
गलियों में लोगों के निजी
बिजली कनेक्शन लेकर
बल्ब लगाए हैं।
दो भाइयों ने की
महिला से छेड़छाड़
मुलताई
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला
के साथ दो भाइयों ने छेड़छाड़ की।
42 वर्षीय महिला ने पुलिस को
बताया शुक्रवार को शाम में मोहित
पिता कैलाश शिवहरे और उसके
भाई रोहित ने उसके साथ छेड़छाड़
की। दोनों भाइयों ने महिला का
हाथ पकड़कर गाली-गलौज कर
मारपीट भी की।
पुलिस ने मोहित और रोहित
के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
किया है। वहीं रोहित ने महिला के
दो बेटों के खिलाफ मारपीट करने
की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर दोनों
के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
किया है।
सारणी
सड़क बंद हुई तो थम जाएगी 524 परिवारों
की दिनचर्या, बार-बार के सर्वे सेडरे लोग
शहर के वार्ड नं. 10 एमडब्ल्यू
कॉलोनी की सड़क बंद करने
के लिए बार-बार हो रहे सर्वे से
लोग डरे हुए हैं। यदि यह सड़क
बंद हो गई यहां रहनेवलो करीब
524 परिवारों प्रभावित हो जाएंगे।
उनकी दिनचर्या बदल जाएगी।
ज्यादातर लोग मछलीपालन का
व्यवसाय करते हैं। यह व्यवसाय भी
प्रभावित होगा। शहर के वार्ड 10
के एमडब्ल्यू कॉलोनी की सड़क पर
पांच सालों में दूसरी बार बंद होने
का खतरा पैदा मंडरा रहा है।
तीन दिनों पहले तहसीलदार,
पटवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी की
टीम ने सर्वे किया था। इस बीच
पावर जनरेटिंग कंपनी कई बार
ग्राउंड सर्वे कर चुकी है। इसे लेकर
लोग डरे हुए हैं। महेश्वर बछाड़,
भीम मिस्त्री, दयाल विश्वास,
दीनबंधु मंडल, रविदास सरदार
असीम सील, विनोद किरोदे,
निलिमा मंडल, अंजना सील,
ज्योत्सना मिस्त्री, सरस्वती दायरे
ने बताया अब सड़क की लड़ाई
को लेकर फिर से लोग एकजुट
हुए हैं। वैकल्पिक जो सड़क दी जा
रही है उससे आवागमन कर पाना
मुश्किल है। इसलिए अब यहां के
लोग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
जब से कॉलोनी बसी है तब येयहां
रह रहे रविंद्र नाथ मंडल ने बताया
पिछले 45 से 50 सालों में यहां
विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ।
करीब 45 बरस पुराना है जर्जर पुल : सटकर निकलते हैं वाहन, बन रही मुसीबत
ये एकमात्र लोहे से बना
पुल है मछलीकांटा यानी
एमडब्ल्यू कॉलोनी में जाने
के लिए। करीब 45 बरस
पुराना जर्जर पुल और
कम चौड़ा होने के कारण
आवागमन करीब मुश्किल
ही होता है। नीचे नहर का
तेज बहाव होने के कारण
खतरा रहता है। नपा पुल
बनाना चाहती, लेकिन
कंपनी अनुमति नहीं दे रही।
इसलिए यहां के लोगाें के
लिए मुसीबत बरकरार है।
साहू समाज के अध्यक्ष प्रदीप
उपाध्यक्ष बैजनाथ बने
सारनी| साहू समाज की पाथाखेड़ा, बगडोना, शोभापुर,
सलैया समिति की बैठक बगडोना में श्रीराम साहू के
निवास पर हुई। इसमें सभी की सहमति सेशिक्षक
प्रदीप साहू को समिति का अध्यक्ष, संरक्षक संतराम
साहू, सचिव श्रीराम साहू, उपाध्यक्ष बैजनाथ साहू,
चतुर साहू, सुरेश डोहरे, धनराज साहू, मारुति साहू,
मीडिया प्रभारी दिनेश साहू, इमरत साहू, कोषाध्यक्ष
कमल बाथरी को बनाया गया। युवा समिति का भी
गठन हुआ। समिति द्वारा माला पहनाकर नवनियुक्त
अध्यक्ष का स्वागत किया। अशोक साहू एवं लोकेश
साहू बे बताया जल्द ही युवा समिति के गठन पर चर्चा
की जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र साहू, राकेश साहू,
महादेव साहू, मधु साहू, भूषण साहू आदि मौजूद रहे।
परीक्षाओं की तैयारियों पर
विद्यार्थियों को दिए टिप्स
सारनी| राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के
तहत विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले
विभिन्न टिप्स दिए गए। विद्यार्थियों
पर मनोवैज्ञानिक दबाव ना आएं
और वे आसानी से सभी प्रशन हल
करें। इसके लिए उन्हें काउंसिलिंग
दी गई। संस्था ग्राम भारती महिला
मंडल शोभापुर कॉॅलोनी संचालित
परिवार परामर्श केंद्र में टिप्स दिए
जा रहे हैं।
नगर पालिका क्षेत्र के 18
शासकीय, अशासकीय अनुदान
प्राप्त स्कूलों के करीब 2 हजार
विद्यार्थियों को काउंसिलिंग दी जा
चुकी है। परामर्श उपरांत छात्रछात्रओं में परीक्षाओं एवं परिणामों
के प्रति मनोवैज्ञानिक रूप से उत्साह
देखने को मिला।
सामूहिक विवाह के लिए
12 तक होंगे पंजीयन
सारनी | संत रविदास जयंती पर समाज
सामूहिक विवाह का आयोजन
करेगा। जिला स्तर पर यह
आयोजन कालीमाई स्थित संत
रविदास मंगल भवन में होगा। 19
फरवरी को उक्त आयोजन किया
जाएगा। इसके लिए एक जोड़े
का पंजीयन हो चुका है। इच्छुक
सामाजिक सदस्य सामूहिक विवाह
के समिति के पास 12 फरवरी
तक पंजीयन कर सकते हैं। जिला
प्रतिनिधी मुकेश झारे, महेंद्र भारती,
कृष्णा बिंझाड़े समेत अन्य लोगों ने
ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराकर
आयोजन को सफल बनाने का
आग्रह किया है।
पवार समाज आज
रोंढा में करेगा बुजुर्गों
का सम्मान
सारनी | क्षत्रिय पवार समाज संगठन के
सक्रिय पदाधिकारी और बगडोना
में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अशोक
आेंकार रोंढा गांव में बुजुर्गों के
सम्मान का कार्यक्रम रविवार को
रखेंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे
से आयोजित हाेगा। पवार समाज के
घोड़ाडोंगरी ब्लाॅक अध्यक्ष बाबूराव
ढोले और सचिव इंदल चिकाने ने
बताया बुजुर्गों के सम्मान कार्यक्रम
के बाद सामाजिक सदस्यों के
सामूहिक भोज का आयोजन भी
किया है।
इसी मौके पर समाज की साख
सहकारी समिति की सदस्यता भी
दिलाई जाएगी। इसके लिए आधार
कार्ड, परिचय पत्र और दो फोटोग्राफ
साथ लाना अनिवार्य है।
आमला
4 माह बाद युवक पर
आत्महत्या के लिए
प्रेरित करन का केस दर्ज
आमला|
नगर के संतोषी माता मंदिर के
पास एक युवती के फांसी लगाने
के मामले में पुलिस ने एक युवक
पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने
का मामला दर्ज किया है। पुलिस
के अनुसार स्वाति प्रजापति को
आरोपी राहुल सोनपुरे मानसिक
रूप से प्रताड़ित करता था। जिसके
कारण युवती ने 7 अक्टूबर 2018
को फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली थी। पुलिस के अनुसार स्वाति
प्रजापति को आरोपी राहुल सोनपुरे
मानसिक रूप से प्रताड़ित करता
था। पीएम रिपोर्ट, परिजनों के
बयान एवं जांच के बाद आरोपी
राहुल सोनपुरे पर 306 का मामला
दर्ज किया है।
रमाबाई जयंती
समारोह आज
आमला| देवगांव में स्वावलंबी
बुद्धिष्ट महिला मंडल रविवार काने
रमाबाई जयंती समारोह आयोजित
करेगा। आयोजन समिति की मंजूषा
खादीकर, अनीता चंदेल कर आदि
ने बताया कार्यक्रम रविवार सुबह 11
बजे से शुरू होगा।
शाहपुर
मेले में माैत का कुआं और लाखाें
के बैल बने आकर्षण का केंद
बाबा मनसुखदास मेले में बड़ी
संख्या में लागे पहुंच रहे हैं। मेले में
झूले, माैत का कुअां, पट प्रतियोगिता
में दहाड़ने अाए बैल, बड़ी संख्या
में सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र
बने हुए हैं। माैत के कुएं में कुल
4 कलाकार हैं। 10 मिनट के शो
में 1 मारुति चालक अाैर 2 बाइक
सवार के साथ एक महिला कलाकार
चलती कार के दाैरान हैरत अंगेज
करतबाें का प्रदर्शन करती है।
राेजाना करीब 5 साै से ज्यादा दर्शक
अानंद ले रहे हैं। पंचायत परिसर में
लगे मेले में दो दर्जन से अधिक झूले
लगे हैं। टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, टावर
झूला, ड्रैगन, वाटर बोट, कोलंबस,
जॉइंट व्हील, क्राॅस व्हील झूले
लगाए गए हैं। वहीं मीना बाजार में
महिलाएं खरीदारी कर रही हैं।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें