ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम सेन्द्रिया में किसान दल्लू बुवाड़े ने बताया कि, जहरीली पत्ता गोभी खाने से उनके 8 जानवर (बैल,भैस,गाय, बगार ) बीमार हुए। जिसमे से 4 की मौत किसान ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित में दी। बाद में पुलिस और पशु विभाग पहुचे। देर रात तक ईलाज हुआ। आज मृत पशुओं का पीएम होगा। पीड़ित किसान ने इस शिकायत थाना मुलताई में करते हुए, अपने पड़ोसी किसान का नाम बताया कि पत्ता गोभी पर बहुत ही ज्यादा जहरीला रसायन डाल उसके जानवरों को मारा है।
अगर इस प्रकार की पत्ता गोभी बाजार में बिकती तो मानव क्षति से भी इंकार नही किया जा सकता है। शासन स्तर से सब्जियों पर घातक कीट नाशको पर अंकुश लगे।
उक्त मामले की जाँच दोषियों पर कार्यवाही। पीड़ित किसान को क्षति पूर्ति राशि दे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें