ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पत्थर एवं रेत के अवैध भण्डारण पर 70 लाख से अधिक का अर्थदण्ड आरोपित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री श्रवण कुमार भंडारी ने मेसर्स केसीसी बिल्डकॉम प्रा.लि. म.नं. 64, सहयोग विहार बावडिय़ा कलां बिहार हाल मुकाम ग्राम रम्भा तहसील भैंसदेही पर ग्राम बानाबेहड़ा तहसील शाहपुर में खसरा नंबर 265, 266 एवं 267 कुल रकबा 3.998 हेक्टेयर के अंश भाग पर अवैध रूप से खनिज पत्थर (बोल्डर) 240 घन मीटर तथा रेत 1260 घनमीटर के अवैध भण्डारण करने पर 70 लाख 20 हजार रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया है। खनिज विभाग को निर्देश दिए गए है कि उक्त अर्थदण्ड की राशि संबंधित से 15 दिवस में वसूली कर शासकीय खजाने में जमा करवाएं।
जल संरक्षण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 15 फरवरी को बैतूल, 13 फरवरी 2019
जल संरक्षण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 15 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में राजस्थान के जल पुरूष श्री राजेन्द्र सिंह सम्मिलित होंगे। कार्यशाला का उद्देश्य बारिश के पानी को जमीन के भीतर संजोने की सकारात्मक एवं रचनात्मक पहल कर बैतूल जिले को जल्द ही पानी की समस्या से मुक्त करना है।
दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर सभी प्रकार के दिव्यांगजनों की आवश्यकता का आंकलन करने एवं आवश्यक सहायक उपकरण के चिन्हांकन करने हेतु जनपद स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को जनपद पंचायत मुलताई में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनपद पंचायत प्रभातपट्टन, नगरपालिका आमला, जनपद पंचायत आमला, जनपद पंचायत मुलताई एवं नगरपालिका मुलताई के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा।
इसी प्रकार 21 फरवरी को जनपद पंचायत भैंसदेही में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पंचायत भैंसदेही, जनपद पंचायत आठनेर, नगर पालिका आठनेर, जनपद पंचायत भीमपुर एवं जनपद पंचायत भैंसदेही के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा।
जनपद पंचायत बैतूल में 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका बैतूल, जनपद पंचायत बैतूल, नगर पालिका चिचोली, जनपद पंचायत चिचोली, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी, नगर पालिका सारनी, नगर पंचायत बैतूलबाजार एवं जनपद पंचायत शाहपुर के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रैली एवं प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय बैतूल में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की रैली, नारे लेखन, प्रहसन, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
नारे लेखन प्रतियोगिता में हर्ष बर्डे कक्षा 5वीं प्रथम, दिव्यांशी राव कक्षा 8वीं द्वितीय, शिवानी पंवार कक्षा आठवीं तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में माही चावरिया कक्षा 6वीं प्रथम, आस्था कमाविसदार कक्षा 8वीं द्वितीय, गरिमा परमार कक्ष 8वीं एवं हर्ष बर्डे कक्षा 5वीं तृतीय रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रकृति खासदेव प्रथम, युक्ता महाले द्वितीय, माही चावरिया तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में श्रेयांश प्रजापति कक्षा 4थी प्रथम, ज्ञानिषा माकोड़े कक्षा 4थी द्वितीय एवं जान्हवी शुक्ला कक्षा 5वीं तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में दिव्यांशी राव कक्षा 8वीं प्रथम, अनुशा गोहर कक्षा 7वीं द्वितीय, प्रकृति खोदार कक्षा 6वीं तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में तपश्री बारस्कर कक्षा 8वीं प्रथम, गौरवी जैन कक्षा 8वीं द्वितीय, गरिमा माकोड़े कक्षा 8वीं तृतीय रहे। प्रहसन में कक्षा 8वीं समूह का जानलेवा तम्बाकू प्रथम, कक्षा 4थी धूम्रपान मुक्त भारत द्वितीय एवं कक्षा 6वीं का तम्बाकू विनाश है तृतीय रहा। इस दौरान विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू के दुष्परिणाम पर एक गीत भी प्रस्तुत किया।
सेहरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् के अंतर्गत 13 फरवरी को विकासखण्ड सेहरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. अंकिता मर्सकोले एवं ईएनटी डॉ. एमएबी अंसारी ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में डॉ. शर्मा द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
गुरूवार 14 फरवरी को सामुदायिक केन्द्र शाहपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. रूपेश पद्माकर, महिला चिकित्सक डॉ. कविता कोरी एवं ईएनटी डॉ. एमएबी अंसारी अपनी सेवाएं देंगे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें