ग्रामीण मीडिया संवाददाता| शाहपुर
नेशनल हाईवे पर सोमवार डांडीवाड़ा
धार के बीच ओवरब्रिज पर आमने-
सामने बाइक और एम्बुलेंस की
भिड़ंत हाे गई। इसमें बाइक सवार एक
युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं
दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हाे
गया। घायल काे बैतूल रैफर किया
है। घटना शाम करीब चार बजे की
है। होशंगाबाद निमसाड़िया निवासी
शिवम कीर पिता भोलाराम कीर
22 साल अाैर सरवन गौर निवासी
निमसाड़िया बाइक से होशंगाबाद से
शाहपुर की तरफ आ रहे थे। एंबुलेंस
भोपाल की तरफ जा रही थी। इस
दाैरान आमने- सामने दाेनाें की भिड़ंत
हाे गई। इसमें शिवम कीर की मौके
पर मौत हो गई अाैर सरवन गंभीर
रूप से घायल हाे गए। घटना के
बाद एम्बुलेंस का चालक मौके से
फरार हो गया। पुलिस ने मृतक पीएम
के लिए शाहपुर पहुंचाया। जबकि
घायल युवक की हालत गंभीर हाेने
पर शाहपुर से बैतूल रेफर किया गया।
भौरा चौकी प्रभारी अनिल राहोदिया
ने बताया कि एंबुलेंस जब्त कर ली
है। एंबुलेंस ड्राइवर की तलाश की
जा रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें