Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

टाइगर हुआ रिटायर, सभी आंखे हुई नम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  आमला




विदाई समारोह में टाइगर को चूमते हुए हैंडलर भावुक हो गए। 
डॉग स्क्वॉड के 'टाइगर' काे चूमकर बाेले हैंडलर 
बैतूल 
आरपीएफ के डॉग स्क्वाॅड परिसर में टेंट लगा था। आरपीएफ इंचार्ज के साथ स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य अफसर व अतिथि मौजूद थे। सबकी नजरें आरपीएफ सब इंस्पेक्टर टाइगर (डाॅग) को तलाश रही थी। आखिर वो घड़ी आई जब हैंडलर हैंड कांस्टेबल संतोष पटवारी यूनिफार्म पर टाइगर को लेकर पहुंचे। गुलाब के फूल पंखुडिय़ां से बिछी हुई डेस्क पर टाइगर काे बैठाया। इसके बाद स्टाफ ने समाराेह का शुभारंभ किया। दरअसल, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर टाइगर (डाॅग) के एक्टिव ड्यूटी के लिए अनफिट करार दिए जाने पर शनिवार काे विदाई समाराेह मनाया। इस आयोजन में नागपुर से पीपुल्स एनीमल संस्था की सचिव करिश्मा गार्नियर आई। बैतूल में संभवत: स्क्वाॅड में पहला अवसर था, जब किसी स्निफर डॉग के अनफिट- रिटायमेंट हाेने पर इस तरह का समाराेह किया हाे। आयोजन में आरपीएफ हैंडलर समेत टाइगर काे लेकर सभी भावुक थे। हैंडलर ताे बार-बार किस कर रहे थे। क्योंकि वह पिछले 10 साल से टाइगर (डाॅग) के साथ सेवाएं दे रहे थे। 



पीपुल्स एनीमल सचिव बाेलीं- टाइगर पर हैंडलर का पहला हक 
पीपुल्स एनीमल संस्था नागपुर की सचिव, करिश्मा गार्नियर बाेलीं- टाइगर हैंडलर से दूर रहने पर टूट जाएगा। क्योंकि वे उनके साथ 10 साल से जुड़े हैं। मेरा अनुभव है, कि इससे उसकी लाइफ कम हाे जाएगी। टाइगर पर पहला हक हैंडलर है, कोशिश है कि उन्हें दिलाया जाए। इनकी पेंशन का मामल काेर्ट में चल रहा है, जाे निश्चित ही पक्ष में आएगा। 



खुश रहना मेरे यार... 
टाइगर ने संकेत नहीं दिया, वह सही था कपड़े निकले 
संताेष पटवारी टाइगर काे लेकर भावुक थे। उनके मुताबिक टाइगर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करता था। एक बार ट्रेन में लावारिस बैग मिलने पर उसे लेकर गए। वहां सूंघने के बाद काेई संकेत टाइगर ने नहीं दिए, फिर भी डर लग रहा था कि बैग काे कैसे खाेलें, लेकिन उसमें कपड़े थे। 



छह प्रकार के बारूद काे सूंघने में एक्सपर्ट था टाइगर 
आरपीएफ की स्क्वाॅड के एसआई टाइगर 2009 में ज्वाइन हुए। 1 साल तक मुंबई माटुंगा में ट्रेनिंग की फिर बैतूल भेजा। इटारसी से लेकर पाढुर्ना तक की जिम्मेदारी उन पर थी। नासिक कुंभ, सीएम ड्यूटी, ट्रेन सर्चिंग में शामिल रहते थे। टाइगर टीएनटी स्लेब, गन पाउडर, आरडीएक्स, पीईडी, काेर्डिक्स, सेफ्टी पुश में एक्सपर्ट थे। 




                    www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें