ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर
ब्लॉक के मेंढा छिंदवाड़ गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के एक आदिवासी छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सामने आने पर घायल छात्र को आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
हालत गंभीर हाेने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया। जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा के छात्र आयुष पिता बुद्ध की पिटाई स्कूल के एक शिक्षक ने शनिवार को कर दी थी। पिटाई से छात्र की कमर और निचले हिस्से में गंभीर चोट आई है। इस संबंध में मेंढा छिंदवाड़ हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र गढ़वाल और बीईओ आरपी गिहारे ने मामले काे गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने बताया टीचर से संपर्क नहीं हाे पा रहा है। इस कारण वे घटना के बारे में कुछ भी बता नहीं पाएंगे, लेकिन टीचर के छात्र काे बेरहमी से पीटने की जानकारी मिली है। वे संपर्क करने में जुटे हुए हैं।
मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

ww.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें