ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई
मुलताई| आमाबघोली गांव में शनिवार को एक महिला का शव कुएं में मिला। बाली पति दुर्गेश डोंगरे (22) सुबह चाची कांता बाई के साथ खेत पर गई थी। खेत में काम करने के दौरान बाली पानी लाने का कहकर कुएं पर गई। इसके बाद लौटी नहीं। देर तक बाली के आने पर कांता बाई ने खेत में ही मवेशी चरा रहे बाली के पति दुर्गेश को जानकारी दी। दुर्गेश पत्नी को खोजते हुए कुएं के पास पहुंचा। कुएं में देखा तो पत्नी की चप्पल और प्लास्टिक की बाल्टी तैर रही थी। संदेह होने पर कुएं के पानी में तलाश की तो बाली का शव मिला। सूचना पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, एसआई एआर खान सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाली का विवाह दो साल पहले ही हुआ था। मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें