ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल बाजार
ब्रेक लगाए थे लेकिन एयर प्रेशर खत्म होने के कारण नहीं लगे, लोग आ गए चपेट में
फोरलेन पर 5 लोगों को कुचलने वाले ट्रक के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद सोमवार रात पुलिस ने आरोपी को मिलानपुर से गिरफ्तार कर भीड़ से बचाने पाढर ले गए। हादसे में
ड्राइवर को भी चोटें आई है। पाढर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। ड्राइवर बाबू खान निवासी रायसेन ने बताया ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हुअा है।फोरलेन पर सोमवार रात एक्सीडेंट में घायल उमेश को देखने भीड़ लगी थी। इस दौरान मुलताई की ओर से आए ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में डीआर कोड़ले निवासी सदर, हरीश पिता गिरधारीलाल साेनी मिलानपुर तथा नानू सिंह उइके की घटनास्थल पर माैत हाे गई थी, जबकि सुमित साेलंकी तथा उमेश पिता नारायण निवासी बेलमंडई घायल हो गए थे। गंभीर घायल उमेश को देर रात पाढ़र रैफर कर दिया। वहीं ट्रेनी पटवारी सुमित सोलंकी को मंगलवार दोपहर इंदौर रैफर किया। सुमित सोलंकी ने बताया कार ने उमेश की बाइक को टक्कर मार दी थी। हम बैतूल आ रहे थे रास्ते में बाइक सवार को पड़ा देखकर रूक गए। घायल उमेश को देखने लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान नागपुर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचला मुझे टक्कर मारी और फरार हो गया।
![]() |
आरोपी बाबू खान |
भीड़ देखकर ट्रक रोकने की कोशिश की
घटना काे अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर बाबू खान निवासी रायसेन ने पुलिस को सफाई में बताया सड़क पर लोगों की भीड़ देखकर ट्रक रोकने के लिए ब्रेक लगाने का प्रयास किया था, लेकिन एयर प्रेशर खत्म होने के कारण ब्रेक नहीं लग रहा था। जिससे लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद लोगों के डर के कारण मौके से ट्रक लेकर भाग गया था।
ट्रक थाने ले जाने पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत
हादसे के बाद ट्रक व चालक को मिलानपुर नाके पर लोगों ने पकड़ लिया। टोल नाके पर लाेग खड़े होने के कारण पुलिस ड्राइवर काे देर रात गिरफ्तार कर घायल अवस्था में पाढर ले गई। इसके बाद भी लोग ट्रक को थाने नहीं ले जाने दे रहे थे। ट्रक को थाने ले जाने के लिए पुलिस को तीन घंटे तक मशक्कत करना पड़ा।
ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज किया है

www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें