ग्रामीण मीडिया संवादाता
ग्राम पंचायत सेमझिरा से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित आवेदन और प्रमाणित फोटोग्राफ से सूचना दे करके मोबाईल पर बताया कि, हमारा ग्राम सेमझिरा में घटिया क्वालिटी की रेत, गिट्टी औऱ कम मात्रा में सीमेंट के उपयोग से सी सी रोड़ नरसिंग के घर से राम लाल के घर तक का काम गुणवत्ताहीन होने से ग्रामीणों ने काम रोक करके जाँच की मांग की। मामला मुलताई विधान सभा का है। ग्राम के मोहन,संजय पवार विजय मानकर,गोलू मानकर ने शिकायत आवेदन दिया।
शिकायत कर्ता ने बताया कि जनपद से कोई भी तकनीकी अधिकारी का मार्ग दर्शन नही होता।
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से भी निवेदन है कि, ग्रामो के घटिया निर्माण के लिये सम्बंधित अधिकारियो औऱ निर्माण एजेंसियों को आदेशित करे।
ग्राम पंचायत सेमझिरा से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित आवेदन और प्रमाणित फोटोग्राफ से सूचना दे करके मोबाईल पर बताया कि, हमारा ग्राम सेमझिरा में घटिया क्वालिटी की रेत, गिट्टी औऱ कम मात्रा में सीमेंट के उपयोग से सी सी रोड़ नरसिंग के घर से राम लाल के घर तक का काम गुणवत्ताहीन होने से ग्रामीणों ने काम रोक करके जाँच की मांग की। मामला मुलताई विधान सभा का है। ग्राम के मोहन,संजय पवार विजय मानकर,गोलू मानकर ने शिकायत आवेदन दिया।
शिकायत कर्ता ने बताया कि जनपद से कोई भी तकनीकी अधिकारी का मार्ग दर्शन नही होता।
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से भी निवेदन है कि, ग्रामो के घटिया निर्माण के लिये सम्बंधित अधिकारियो औऱ निर्माण एजेंसियों को आदेशित करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें