ग्रामीण मीडिया संवाददाता
खबर का असर ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने ग्राम बरई में 200 बरातियों की दूषित भोजन से तबियत खराब की सूचना प्रकाशित की उसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी हुई। देर से ही सही गाँव मे आरोग्य केंद्र में ईलाज हुआ। मोबाईल पर ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया। स्थिति काबू में मुलताई में भी सूचना आई थी। 7 से 8 लोग विधयाक निवास के पास भी बीमार थे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें