मुलताई क्षेत्र के ग्राम-ग्राम में आतंकवाद की गति विधियों पर रोष दर्ज कराते हुए, ग्राम दुनावा में पुलता दहन किया।
मुल्ताई विधानसभा के दुनावा ग्राम में बजरंग दल द्वारा आतंकवादी का पुतला दहन किया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसमें बजरंग दल खंड मंत्री अजय टिटारे प्रखंड संयोजक अभिषेक टिटारे खंड संयोजक शुभम ढोले गौरक्षा प्रमुख विशाल ढोले अखाड़ा प्रमुख चेतन घागरे विकाश पवार पारा खाती से आशीष सोनी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें