Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बैतूल, 22 मार्च 2019 के प्रमुख समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता     
जिला स्वीप कोर समिति गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप (मतदाता जागरूकता अभियान) अंतर्गत गतिविधियों के नियमित एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित की गई है।
जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला श्रम अधिकारी श्री धम्मदीप भगत, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग श्री कमलेश सिंह, प्रभारी प्राचार्य जेएच कॉलेज श्री केआर मगरदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, प्राचार्य शासकीय प्रशिक्षण संस्थान श्री बीआर तांडिया, उप संचालक उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवंशी वासेवार, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री अरूण सिंह भदौरिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभा श्री विशाल श्रीवास, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई को सदस्य बनाया गया है।
जिला स्वीप कोर समिति के सभी सदस्य प्रतिदिन स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं नवाचार पर चर्चा कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। 
स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि, बीईओ, बीआरसी एवं शासकीय आईटीआई, अशासकीय आईटीआई के प्राचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री विवेक तिवारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मतदाता केन्द्र जागरूकता समूह, दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, बूथे सेना का गठन एवं कार्य, जेण्डर गेप के कारण एवं समाधान, बूथ स्तरीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी द्वारा स्वीप गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बीएजी, ईएलसी एवं बूथ सेना की जानकारी निर्धारित समयावधि में एक्सल शीट में उपलब्ध कराए जाने एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। बैठक में श्री त्यागी ने विधानसभा निर्वाचन के उपरांत चार नए बनाए गए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था बनाए रखने, प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में से एक युवा मतदाता को बूथ आईकॉन बनाए जाने, प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं की मतदान केन्द्रवार जानकारी तैयार किए जाने, बैग की गतिविधियां आपसी समन्वय स्थापित कर संचालित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2019 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लक्ष्य पूर्ति अनुसार मतदाता साक्षरता क्लब  की गतिविधियां संचालित करने, विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांग हेतु मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई गई दिव्यांग बुकलेट का सत्यापन कराए जाने, बूथ सेना के सदस्यों को आई कार्ड संबंधित संस्था के प्राचार्यों द्वारा इसके लिए फार्मेट जिला स्तर से बनाकर जारी किए जाने, प्रत्येक दिव्यांग अपने मताधिकार का शत्-प्रतिशत् उपयोग करें, यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों, बुजुर्गों, बीमार, गर्भवती मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में श्री त्यागी ने कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाने, अप्रैल माह में आने वाले त्यौहारों में मतदान जागरूकता की विशेष गतिविधियां संचालित किए जाने, अग्रगमन का पास संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ द्वारा जारी किए जाने तथा मतदाता जागरूकता की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें