Pages

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मुलताई विधानसभा के ग्रामीण के गरीबो के बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
देखे वोडिओ

मुलताई विधानसभा के जाने हाल, सत्ता परिवर्तन के बाद भी ग्रामीणों का जीवन और शासन की जन कल्याण कारी योजना  बदहाल है।
सुने प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार गारंटी योजना की जमीनी हकीकत। पंच,सरपंच,जनपद पंचायत एवम जिला पंचायत सदस्य, विधायक,मंत्री से मुख्यमंत्री।
दूसरी ओर ग्राम कोटवार,ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,पंचायत इंपेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला सीईओ पंचायत अधिकारी, एसडीएम,कलेक्टर औऱ न जाने कौन सरकार को आंकड़े भेजने औऱ समीक्षा में व्यस्त सब जनता की सेवा कर रहे है। मुलताई की नही पूरे देश के ग्रामो के हाल है। हर गरीब अपनी किस्मत को कोषता है। बात है कुछ और किस्मत नही शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही औऱ भ्राष्ट्राचार के कारण ये हाल है। सभी वर्ग के गरीब,विकलांग,अनुसूचित जाति , अशिक्षित ग्रामीण इस शोषण के ज्यादा शिकार है। नेता सेल्फी में व्यस्त है।
ww.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें