ग्रामीण मीडिया संवाददाता
गुलाल लगाने से मना किया तो युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से किए कई वार , गंभीर शरीर के कई हिस्सों में आई चोटें, आरोपी पहले भी काट चुका है सजा
सारनी पाथाखेड़ा के शिवाजी नगर में होली पर गुलाल का तिलक नहीं लगाने की बात पर एक युवक ने बुजुर्ग को थर्माकोल काटने की ब्लेड से वार कर दिया। घटना में बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोंटें आई हैं वह गंभीर घायल है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पहले भी मंडीदीप में सजा काट चुका है। शिवाजी नगर निवासी महिपाल सिरसाम (60) गुरुवार को अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला संतोष तुमराम आ गया। पुलिस के मुताबिक गुलाल का तिलक लगाने और रंग लगाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान संतोष ने महिपाल को ब्लेड से मार दिया। उसे शरीर में कई टांके आए हैं। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है युवक हत्या जैसे संगीन अपराध में पहले भी मंडीदीप क्षेत्र में आरोपी रह चुका है। कुछ ही दिन पहले वह सजा काटकर यहां पहुंचा था।
सभी ख़बरों के लिए HOME पर क्लिक करें |
यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर Allow करें|
यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर Allow करें|
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें