ग्रामीण मीडिया मुलताई
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति शुक्रवार को थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे उधर बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के आदेश पर 29 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को दिन के 11 बजे के एसडीएम सीएल चनाप सहित अन्य कर्मचारी राइस मिल के गोदाम की जांच करके सील किया।
गौरतलब हो की 26 तारीख को देर रात इसी राइस मिल से दो ट्रक राशन का चावल पकड़ा था , उसी समय अगर इस राइस मिल को सील लग जाती तो जप्ती की मात्रा और अधिक होती है । जानकार सूत्रों ने बताया की इस बीच बड़ी मात्रा में चावल ट्रको में लाद करके 27, 28 के बीच भंडारा महाराष्ट्रा के किसी व्यापारी के यहां राइस मिल में पहुंचे। अगर 29 मार्च को भी ये सील नहीं होता तो राईस मिल की पूरी सफाई हो जाती। जो माल की जांच की गई और राइस मिल सील हुई ये आधार प्रमाण भी अधिकारी को नहीं मिलता।
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति शुक्रवार को थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे उधर बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के आदेश पर 29 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को दिन के 11 बजे के एसडीएम सीएल चनाप सहित अन्य कर्मचारी राइस मिल के गोदाम की जांच करके सील किया।
गौरतलब हो की 26 तारीख को देर रात इसी राइस मिल से दो ट्रक राशन का चावल पकड़ा था , उसी समय अगर इस राइस मिल को सील लग जाती तो जप्ती की मात्रा और अधिक होती है । जानकार सूत्रों ने बताया की इस बीच बड़ी मात्रा में चावल ट्रको में लाद करके 27, 28 के बीच भंडारा महाराष्ट्रा के किसी व्यापारी के यहां राइस मिल में पहुंचे। अगर 29 मार्च को भी ये सील नहीं होता तो राईस मिल की पूरी सफाई हो जाती। जो माल की जांच की गई और राइस मिल सील हुई ये आधार प्रमाण भी अधिकारी को नहीं मिलता।
एसडीएम चनाप ने बताया राधाकृष्ण राइस मिल के गोदाम में बड़ी मात्रा में चावल भरा हुआ था। राइस मिल संचालक ने बताया मंडी से धान खरीदकर चावल बनाया है। चावल सरकारी तो नहीं है इसकी जांच के लिए गोदाम सील कर दिया है। एसडीएम ने ग्राम डहुआ में स्थित राइस मिल के गोदाम की भी जांच करने पहुंचे थे। गोदाम खाली होने से लौट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें