Pages

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बैतूल, 04 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 04 अप्रैल2019 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत गुरूवार 04 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जयनारायण घरोंदा केन्द्र के मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा ग्राम करजगांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। संस्था प्रमुख द्वारा ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताते हुए दिव्यांगों को मतदान में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नवीन कलेक्ट्रेट भवन में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट में जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी, स्टेनो श्री मुकेश गुमास्ता एवं कार्यालय में आने-जाने वाले आमजनों ने सेल्फी ली एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यालय के सामने से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सेल्फी ली।
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिनमें हाईस्कूल भयावाड़ी में रंगोली, हाईस्कूल रानीपुर में निबंध प्रतियोगिता, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवलमेंढा में मेंहदी प्रतियोगिता, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहगुड़ में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इसी तरह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा में मेंहदी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा में रंगोली प्रतियोगिता, हाईस्कूल तारा में रंगोली प्रतियोगिता, हाईस्कूल झापड़ी में मतदान शपथ आयोजित की गई। शासकीय हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में गोलाफेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। हाईस्कूल ढोढरामऊ में ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल गोंडीगौला में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। 
महिला एवं बाल विकास के मुलताई विकासखण्ड के कपास्या, बरखेड़, डहुआ, आमडोह, देवरी आंगनबाड़ी में मतदाता जागरूकता हेतु चुनाव पाठशाला आयोजित की गई एवं मतदान की शपथ दिलवाई गई। बैतूल विकासखण्ड के शहरी क्षेत्र की आंगनबाडिय़ों में चुनाव पाठशाला आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान की शपथ दिलवाई गई एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
इसी तरह ग्राम मोखामाल, भयावाड़ी, मोखारैयत, दौड़ी, सेमलपुर, बाकाखोदरी, कामठी एवं दानापुर की आंगनबाडिय़ों में चुनाव पाठशाला आयोजित की गई एवं मतदाताओं को शत्-प्रतिशत् मतदान करने एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। नगरीय क्षेत्र सारनी की आंगनबाडिय़ों में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई एवं शपथ दिलाई गई।
आमला विकासखण्ड में विभिन्न आंगनबाडिय़ों में चुनाव पाठशाला आयोजित की गई एवं मतदान की शपथ दिलवाई गई।
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई एवं मतदान की शपथ दिलवाई गई। शासकीय महाविद्यालय सारनी में ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया एवं दिखावटी मतदान किया गया। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बैतूल के मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को 06 मई 2019 को मतदान करने हेतु आमंत्रित करने के लिए आकर्षक आमंत्रण पत्र बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के केम्पस एम्बेसेडर प्रो. चन्द्रशेखर त्रिपाठी एवं सदस्यों द्वारा भीमपुर बाजार में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई एवं दुकानों पर जाकर शत-प्रतिशत् मतदान करने की अपील की गई।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शाहपुर में मतदान गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं शत् प्रतिशत् मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। 
Send Send Send पहले लेनी होगी अनुमति
इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रमाणित ट्रांस्क्रिप्ट दो प्रति में निर्धारित समय पूर्व प्रस्तुत करनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।
पेड न्यूज साबित होने पर प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा खर्च
बैतूल, 04 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों, समाचार पत्रों से प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेडन्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है। 
निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सेंटर (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जाएगी। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा।


Send Send Send 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें