Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

बैतूल, 07 अप्रैल2019 मतदाता जागरूकता अभियान के रन फॉर वोट में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मतदाता जागरूकता के लिए दौड़ा बैतूल


रन फॉर वोट के आयोजन में कलेक्टर सहित अधिकारियों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख
समूचे जिले में आयोजितरन  फॉर वोट में हजारों लोगों ने लिया भाग
बैतूल, 07 अप्रैल2019
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रात: 6 बजे समूचे जिले में रन फॉर वोट का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित दौड़ में अधिकारियों-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, खेल संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं अन्य जागरूक नागरिकों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता की अलख जगाई। 
जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ हुई रन फॉर वोट को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता का संदेश देती हुई यह दौड़ नेहरू पार्क रोड, स्टेशन रोड, मैकेनिक चौक, शनि मंदिर, रसोई रेस्टॉरेंट, एसपी ऑफिस चौक, मेन पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए पुलिस ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। यहां कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने अधिक से अधिक मतदान कर जिले को मतदान प्रतिशत् के क्षेत्र में अव्वल लाने की अपील की। इस दौरान यहां स्थापित किए गए सेल्फी प्वाइंट के प्रति भी मतदाताओं में आकर्षण देखने को मिला। कलेक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी इस सेल्फी प्वाइंट से फोटो खिचवाएं। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती माधुरी मिश्रा द्वारा रिदमिक एक्सरसाइज भी करवाई गई। 
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने बताया कि जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का समन्वय शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, नगर पालिका, खेल विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिले के अन्य नगरीय स्थल पर नगर पालिका अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित शिक्षा से जुड़े विभागीय अधिकारियों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर वोट का आयोजन कराया गया।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

बैतूल, 07 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि रविवार 07 अप्रैल 2019 को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर से वर्ष 2019 में आयोजित राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान एक चरण में 07 से 09 अप्रैल 2019 तक आयोजित किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. जी.सी. चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरिवंद भट्ट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. चौधरी, एस.एम.ओ. डब्ल्यू.एच.ओ. डॉ. अविनाश कनेरे, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एक साथ एक दिन पोलियो की दवाई पिलाने के स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य को हम सबको मिलकर पूरा करना है, ताकि पोलियो की बीमारी से होने वाली विकलांगता से हर बच्चे को बचाया जा सके। सीईओ जिला पंचायत श्री त्यागी ने कहा कि हमारा सजग प्रयास होना चाहिये कि हम स्वयं प्रथम दिवस पर ही बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाकर इस कार्य में अपना नैतिक सहयोग प्रदान करें।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान का केवल एक ही चरण संचालित किया जा रहा है। इस चरण में ही  शत्-प्रतिशत् बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाने हेतु सभी मजरे, टोले, ढाने एवं ईट-भट्टे, क्रेशर, हाट बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट ने बताया कि पल्स पोलियो के प्रथम चरण में 0 से 5 वर्ष के 165239 बच्चों को पोलियो की दवाई कुल 2024 बूथ पर पिलाई जायेगी। जिसमें आवागमन स्थलों हेतु कुल 95 बूथ एवं 33 मोबाईल टीम कार्यरत हैं साथ ही अभियान के सफल संचालन हेतु 4048 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
शुभारंभ अवसर पर श्रीमती राधिका के जुड़वा बच्चों को पोलियो की दवा एक साथ पिलाई गई। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी बच्चों को दवा पिलाई गई।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें