Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

बैतूल, 08 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक 09 अप्रैल को
बैतूल, 08 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचर 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 15 अप्रैल से प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2019-20 की रूपरेखा एवं तैयारियों पर चर्चा हेतु 09 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11.30 से जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े करेंगे एवं बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील
बैतूल, 08 अप्रैल2019
उप संचालक किसान तथा कृषि विकास श्री कोमल प्रसाद भगत ने जिले के किसानों से खेतों में गेहूं की नरवाई न जलाने की अपील करते हुए कहा है कि फसल अवशेषों में आग लगाने से नरवाई ही नहीं जलती, बल्कि भूमि के अंदर उपस्थित सभी सूक्ष्म जीव तापक्रम बढऩे से नष्ट हो जाते हैं। फसल अवशेष को जलाना न सिर्फ किसानों के लिए हानिकारक है अपितु इससे प्रकृति, पर्यावरण, भूमि भी प्रदूषित होती है। 
उन्होंने कहा कि किसान फसल के अवशेषों को जलाने के बजाए उसको रोटावेटर, डिस्कहेरो के माध्यम से वापस भूमि में मिला दें, जिससे भूमि उपजाऊ होगी एवं कृषि में लाभदायक या मित्र जीवाणुओं को बचाया जा सकता है। साथ ही किसानों को आगामी फसल के उत्पादन में वृद्धि प्राप्त होगी। 
राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान के प्रथम दिवस का कवरेज 87.8 प्रतिशत् रहा
बैतूल, 08 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि रविवार 07 अप्रैल को जिले में राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस 165239 लक्ष्य के विरूद्ध कुल 145020 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान के प्रथम दिवस का बूथ कवरेज 87.8 प्रतिशत् रहा । 
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विकासखंड आमला में 18198 के विरूद्ध 16665 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 91.6 प्रतिशत्, आठनेर में 9704 के विरूद्ध 9256 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 95.4 प्रतिशत्, सेहरा में 16934 के विरूद्ध 15830 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 93.5 प्रतिशत, भैसदेही में 14719 के विरूद्ध 12257 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 83.3 प्रतिशत, भीमपुर में 19155 के विरूद्ध 16486 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 86.1 प्रतिशत, चिचोली में 11670 के विरूद्ध 9627 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 82.5 प्रतिशत, घोड़ाडोंगरी में 14794 के विरूद्ध 14601 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 98.7 प्रतिशत, मुलताई में 10152 के विरूद्ध 9677 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 95.3 प्रतिशत, प्रभात पट्टन में 14086 के विरूद्ध 12010 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 85.3 प्रतिशत, शाहपुर में 11202 के विरूद्ध 9737 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 86.9 प्रतिशत रहा। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र बैतूल में कुल 140614 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 126146 बच्चों को दवा पिलाकर कुल 89.7 प्रतिशत् बच्चों को प्रतिरिक्षित किया गया। 
शहरी क्षेत्र आमला के अंतर्गत 3302 लक्ष्य के विरूद्ध 2996 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 90.7 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र बैतूल में 11760 लक्ष्य के विरूद्ध 8392 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 71.4 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में 5882 लक्ष्य के विरूद्ध 4204 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 71.5 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र मुलताई 3681 लक्ष्य के विरूद्ध 3282 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 89.2 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में 24625 लक्ष्य के विरूद्ध 18874 उपलब्धि अर्जित कर 87.8 प्रतिशत् बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी
बैतूल, 08 अप्रैल2019
अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट भवन के सामने के मुख्य मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान पैदल यात्री इस मार्ग से जा सकेंगे। प्रतिबंधित अवधि में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के साथ नियमानुसार चल सकने वाले तीन वाहन इस मार्ग से जा सकेंगे। इस अवधि में आम वाहनों को लल्ली चौक एवं सर्किट हाउस चौराहे से परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। 
मतदान केन्द्रों पर छाया एवं पानी की व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सोमवार को लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक रूप से छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केन्द्र पर छाया अथवा पानी के इंतजामों में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, वहां उनकी मर्यादा, सम्मान एवं गरिमा अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी महिला मतदानकर्मी को मतदान केन्द्र पर कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में कलेक्टर ने मतदान की अन्य तैयारियों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
अग्नि प्रभावित को आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने पारेगांव मुलताई निवासी श्रीमती भागरती बेवा बलदेव का आवासीय कच्चा मकान अग्नि से जलकर नष्ट एवं मकान में रखी घरेलू घर-गृहस्थी की सामग्री जलकर नष्ट होने के कारण पीडि़ता को मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत एक लाख रूपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर की है। 

मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 08 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 08 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना भैंसदेही के अंतर्गत ग्राम पोखरनी, चिचोलीढाना, चिचढाना, ग्राम झल्लार, इंदिरा कॉलोनी में मतदाता जागरूकता अंतर्गत ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग भैंसदेही द्वारा बाजार चौक में मतदान करने हेतु ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत पिपरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई। 
महिला एवं बाल विकास विभाग मुलताई के आंगनबाड़ी केन्द्र डोगरपुर एवं चोपना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई। विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम हीरावाड़ी में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु समझाईश दी गई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। 
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्राचार्य तथा हायर सेकण्डरी की छात्राओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में मतदाता जागरूकता का नारा लिखने की अपील
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में भी मतदाता जागरूकता का नारा ‘मतदान अवश्य करें’ मुद्रित करवाने की नागरिकों से अपील की है। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से भी कहा है कि उनके यहां प्रिंटिंग के लिए आने वाले वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में मतदाता जागरूकता का नारा मुद्रित करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। 
ब्यूरो नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें