Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

बैतूल, 10 अप्रैल2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो प्रशासनिक  

आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जिला बदर  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने आपराधिक गतिविधियों में संलग्र बाजार मोहल्ला सारनी निवासी सुनील उर्फ लेफ्टी पिता मुन्नालाल बंगाली को छ: माह की अवधि तक के लिये जिलाबदर करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में उक्त व्यक्ति को बैतूल सहित समीपवर्ती छिन्दवाड़ा, होशंगाबाद, खण्डवा एवं हरदा जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। अपराधी को आदेश जारी होने की दिनांक से 48 घण्टों के भीतर उपरोक्त जिलों की सीमाएं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं।  सहायक अध्यापक निलंबित  बैतूल, 10 अप्रैल2019  सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह ने विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की प्राथमिक शाला लोनिया के सहायक अध्यापक श्री नंदलाल नर्रे को लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान दल के 24 मार्च 2019 को आयोजित प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी रहेगा।     

खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देश क्रम में Air (Prevention & control of Pollution) Act 1981 के अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषत: धान एवं गेहूं की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाए जाने को प्रतिबंधित किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू किए जाने के निर्देश हैं। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर व्यक्ति/निकाय को नोटिफिकेशन प्रावधान अनुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि देय होगी।  श्री पिथोड़े ने बताया कि ऐसे छोटे कृषक जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है उनको 2500 रूपए, दो एकड़ से पांच एकड़ तक जमीन वाले कृषकों को 5000 रूपए तथा पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले कृषकों को 15 हजार रूपए प्रत्येक घटना अनुसार जुर्माना देना होगा।   

प्रथम दिन कोई भी नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 10 अप्रैल 2019 को कोई भी अभ्यर्थी द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया। अत: नाम-निर्देशन पत्र जमा होने की संख्या निरंक रही।   

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित    
बैतूल, 10 अप्रैल2019  भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के लिये 11 अप्रैल प्रात: 7 बजे से 19 मई 2019 सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।  साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध  बैतूल, 10 अप्रैल 2019  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अपडेट कर दिया गया है। वेबसाइट पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें विगत वर्षों में सम्पन्न विधानसभा/लोकसभा/ राज्यसभा चुनावों, वर्षवार निर्वाचन नामावली में दर्ज मतदाताओं, वर्षवार मतदान केन्द्रों, प्रदेश में निर्वाचनों से संबंधित चुनावी इतिहास की विस्तृत जानकारी शामिल है।  इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण म.प्र. में चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों/ ढाँचे की जिलेवार जानकारी एवं उनके दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नम्बर, राजनैतिक दलों, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट से संबंधित दिशा निर्देश, निर्वाचन सबंधी सभी आदेश/परिपत्र, स्वीप गतिविधियाँ, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से संबधित प्रशासनिक, राज्य-स्तरीय सम्पर्क केन्द्र, जिला सम्पर्क केन्द्र, अपने बीएलओ को जानने के लिये लिंक, विभिन्न गतिविधियों का सार/संग्रह, मतदाता सूची, लोकसभा आमचुनाव-2019 से संबंधित आवश्यक विवरण, भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. एप्लीकेशन/एप्स का विवरण एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा डेवलप एप्स का विवरण आदि की जानकारी दी गयी है।  वेबसाइट पर लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन-पत्रों के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र /काउंटर शपथ पत्र भी अपलोड किये जा रहे हैं।      Attachments area  


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें