Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

बैतूल, 15 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित

बैतूल, 15 अप्रैल  2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 15 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में विकासखण्ड भीमपुर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महाविद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय माध्यमिक शाला गोधना में शिक्षकों द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में शासकीय हाईस्कूल बानूर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्राओं द्वारा रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय हाईस्कूल मलकापुर में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय हाईस्कूल गोंडी गौला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवलमेंढा में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली, रैली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई में शिक्षकों द्वारा छात्राओं को ब्रेल लिपि की जानकारी दी गई एवं खो-खो, मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय हाईस्कूल चिचण्डा में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा मेंहदी एवं केरमबोर्ड खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरूल बाजार में शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामीणों के घर-घर जाकर शत्-प्रतिशत् मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। 
सहायक रिटर्निंग अधिकारी भैंसदेही को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैंसदेही द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘बैतूल करेगा शत्-प्रतिशत् मतदान’ का बेज लगाया गया एवं भैंसदेही में वाहनों पर स्टीकर्स लगाए गए। 
सेक्टर मासोद विकासखण्ड प्रभातपट्टन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली। महिला एवं बाल विकास विभाग मुलताई द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को शत्-प्रतिशत् मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम सर्रा में ग्रामीण महिलाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली एवं ग्राम बडग़ांव में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल द्वारा मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
परियोजना अधिकारी आठनेर द्वारा ग्राम बिवापुर एवं ग्राम वडाली में मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें
बैतूल, 15 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि लू या तापघात सभी उम्र के लोगों को होने की आशंका रहती है, लू जानलेवा भी हो सकता है, अत: लू से बचाव के लिये विशेष सावधानी बरतना चाहिये। इसमें शिशु व बच्चे 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरूषों घर के बाहर काम करने वाले मानसिक रोगियों, उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। 
लू से बचने के उपाय
----------------------
डॉ. चौरसिया ने बताया कि लू से बचने के उपाय करना अत्यंत आवश्यक हैं, जिनमें धूप से बचें, घर के अंदर हवादार ठंडे स्थान पर रहें, धूप में जाने से पहले सिर को छाते, कपड़े या टोपी से ढक़ें, हल्के रंग के ढीले व पतले वस्त्रों को इस्तेमाल में लायें, कूलर व ए.सी. से निकलकर एकदम बाहर न जायें, खाली पेट बाहर जाने से परहेज करें, भोजन करके व पानी पीकर ही बाहर निकले, अधिक से अधिक पेय पदार्थ जैसे- नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम का पना, दही, नारियल, इत्यादि का सेवन करें। एल्कोहल युक्त नशीले पेय पदार्थों के सेवन से बचें, सीधी धूप से बचें, जूते चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करें, फल तथा सब्जी जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है का सेवन करें, जैसे- तरबूज, खरबूज, खीरा, संतरा, अंगूर आदि। 
उन्होंने बताया कि बंद गाड़ी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है, अत: कभी भी किसी को बंद एवं पार्किंग में रखी गाड़ी में बच्चों या बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें, अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें एवं बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन वाले कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। 
लू से पीडि़त व्यक्ति का तुरंत प्राथमिक उपचार करें, शरीर का तापमान कम करने के लिये ठंड़े पानी से स्नान करायें, शरीर पर ठंडे पानी की पट्ट्यिां रखें, आरंभिक उपचार से यदि मरीज ठीक नहीं होता है तो उसे तत्काल निकट के शासकीय चिकित्सालय में ले जाकर नि:शुल्क उपचार करवाएं।
15 अप्रैल को चार नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त
बैतूल, 15 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 15 अप्रैल सोमवार को 29-बैतूल (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चार नाम-निर्देशन पत्र जमा किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल से दुर्गादास उइके पिता सूरतलाल उइके निवासी अर्जुन नगर वार्ड नं.-2 मकान नंबर 324/1 तहसील बैतूल जिला बैतूल द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र जमा किए गए। इसके अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में भागचरण वरकड़े पिता स्व. रामलाल निवासी ग्राम चिखलार पो. बैतूल तह. व जिला बैतूल  एवं बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल से अशोक भलावी पिता मोतीराम निवासी ग्राम सोहागपुर मु.पो. सोहागपुर तह. व जिला बैतूल द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किए गए।
समाचार क्रमांक/79/669/04/2019

अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में
बैतूल, 15 अप्रैल2019
कार्यालय कलेक्टर-भू अभिलेख बैतूल में कार्यरत चैनमेन श्री घनश्याम उइके पिता स्व. नंदलाल उइके सा. मढक़ाढाना पो. सलैया तहसील घोड़ाडोंगरी अपने कत्र्तव्य से 18 नवंबर 2015 से बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित हैं। उक्त कर्मचारी को तीन-चार बार पृथक-पृथक रूप से स्थाई/अस्थाई पते पर नोटिस जारी किए गए हैं। अत: उक्त कर्मचारी को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाना है।
अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने उक्त कर्मचारी को सूचित किया है कि सूचना पत्र प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर अपने कत्र्तव्य पर उपस्थित होकर अपनी अनुपस्थित अवधि के स ंबंध में स्पष्ट कारण दर्शाते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में उपस्थित न होने की दशा में उक्त कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सेवा से पृथक कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुलभ उपलब्धता रहे
पेयजल की शुद्धता पर भी ध्यान दिया जाए- कलेक्टर 
बैतूल, 15 अप्रैल2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुलभ उपलब्धता रहे। अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें कि पेयजल स्त्रोतों से शुद्ध पेयजल ही लोगों को उपलब्ध हो। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि ग्रामीणों को ज्यादा दूर से पानी न लाना पड़े तथा उन्हें पेयजल उपलब्धता की किसी तरह की परेशानी न हो। पेयजल स्त्रोतों की सतत् जांच भी की जाए, ताकि कहीं दूषित पेयजल की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर निजी जल स्त्रोतों का भी अधिग्रहण किया जाए। बैठक में प्रत्येक जनपदवार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्थिति की जानकारी भी कलेक्टर द्वारा ली गई। 

सजीव शपथ प्रसारण 29 अप्रैल को
बैतूल, 15 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 29 अप्रैल 2019 सोमवार को प्रात: 11 बजे सामूहिक शपथ दिलवाई जाएगी, जिसका सजीव प्रसारण आकाशवाणी बैतूल द्वारा किया जाएगा।  
जिले के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्धारित तिथि एवं समय पर शपथ के सजीव प्रसारण में शामिल होकर शपथ ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 





 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें