ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी
शोभापुर कॉलोनी में एक टैक्सी ड्राइवर पिता अपनी ही 11 और 12 साल की मासूम बेटियों के साथ लगातार तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। प्रताड़ित बालिकाएं शनिवार को घर से भागकर पुलिस चौकी पहुंची। यहां से पुलिस ने उन्हें थाने पहुंचाया और रिपोर्ट दर्ज कराई। मासूमों की रिपोर्ट और मेडिकल के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता पर दुष्कर्म के दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पिता ने जुर्म कबुल कर लिया है।
शोभापुर कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय बालिका ने चार दिन पहले मोहल्ले की ही कुछ महिलाओं को खुद के साथ हो रही दरिंदगी की जानकारी दी थी। मगर, बालिका के परिजन मोहल्ले के लोगों को डरा-धमका रहे थे। शनिवार को दोनों बालिकाएं घर वालों से बचकर पुलिस चौकी पाथाखेड़ा पहुंचीं। यहां उन्होंने सारी आपबीती चौकी प्रभारी हरिशंकर वर्मा को बताई। चूंकि चौकी में महिला अधिकारी नहीं थी। इसलिए बालिकाओं को महिला सैनिक के साथ थाने पहुंचाया गया। यहां महिला एसआई ने उनके बयानों के आधार पर केस दर्ज किया। आरोपी पिता के खिलाफ पास्को और ज्यादती समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं। पिता टैक्सी ड्राइवर है।
दो केस दर्ज किए हैं

मां छोड़कर चली गई, नशे में पिता करते थे दुष्कर्म
दोनों बालिकाओं ने पुलिस बयानों में बताया कि पिता करीब तीन साल से उनके साथ गलत काम कर रहे थे। एक बार मां ने ऐसा करते देख लिया। पिता से विवाद के बाद मां घर छोड़कर बिहार चली गई। इसके बाद भी पिता शराब के नशे में उनके साथ दुष्कर्म करते रहा। बालिकाओं ने बताया दादी शिकायत करने से मना कर रही थी। शनिवार को बालिकाओं ने आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने संरक्षण में रखकर जांच शुरू की।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें