Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

डेम निर्माण के लिए सेंटर लाइन डालकर शुरू किया काम। लापरवाही बरतने से पहले निरस्त हो चुका है टेंडर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  |मुलताई

 यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत डेम का निर्माण होना है। पूर्व में डेम निर्माण का ठेका एसके लोखंडे ने लिया था। ठेकेदार लोखंडे द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और तकनीकी अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस स्थिति में ठेकेदार एसके लोखंडे का डेम निर्माण का ठेका निरस्त किया था।   नगर पालिका ने मांगा है वर्क प्लान डेम निर्माण का कार्य पिछले एक पखवाड़े से बंद था। नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर वर्क प्लान प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ निर्माण स्थल पर प्रयोगशाला स्थापित करने और कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।   हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बनने वाले डेम का काम 20 दिन बाद गुरुवार से दोबारा शुरू हुआ है। तकनीकी अधिकारियों ने निर्माण के लिए सेंटर लाइन डालकर ठेकेदार को सीओटी से मिट्टी निकालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समय सीमा में कार्य पूरा हो इसके लिए प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है।   हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत अब डेम निर्माण के कार्य में गति आने की संभावना नजर आ रही है। पूर्व में डेम निर्माण में लापरवाही बरतने के चलते एसके लोखंडे का ठेका नगर पालिका ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद दोबारा टेंडर बुलाकर नए एससी नागपाल को ठेका दिया है। डेम निर्माण के लिए 8 मार्च को वर्कआर्डर जारी कर दिया था। ठेकेदार ने वर्कआर्डर जारी होने के बाद चार दिन तक काम किया इसके बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया था। इस स्थिति में नपा सीएमओ ने ठेकेदार को कार्य शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद गुरुवार को ठेकेदार निर्माण स्थल पर पहुंचा। नपा के उपयंत्री रितेश यादव, ठेकेदार के इंजीनियर, कंट्रोल क्वालिटी के इंजीनियर शशांक राजपूत की उपस्थिति में डेम निर्माण के लिए सेंटर लाइन डाली। इसके साथ पुराने ठेकेदार द्वारा सीओटी में सूखी काली मिट्टी डाल दी थी। उसे निकालने का काम शुरू कर दिया है। सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया ठेकेदार को निर्माण कार्य में प्रगति लाने को कहा है। इसके साथ प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिससे डैम का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा हो सके।     S   www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें