Pages

रविवार, 28 अप्रैल 2019

आदिवासी युवती का शव मिला ,नागपुर से गांव आ रही थी, आठवां मील बस स्टैंड के पीछे मिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल| पाढर चौकी के आठवां मील बस स्टैंड के पीछे शनिवार सुबह एक युवती का शव मिला। लोगों ने 100 डायल को सूचना दी। प्रधान आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी ने बताया गोंडी बडगी गांव निवासी सुखमनी पिता सल्लू धुर्वे (20) एक माह पहले नागपुर मजदूरी करने गई थी। शुक्रवार को वह नागपुर से वापस गांव आ रही थी। उसके पास से नागपुर से पाढर तक की बस की टिकट मिली है। रात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवती की मौत बीमारी से होने संभावना है। मृतिका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शव के पास एक बैग मिला है। इसमें मृतिका के कपड़े व अन्य सामान हैं। जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें