ग्रामीण मीडिया संवाददाता शाहपुर
चोपना रोड पर कोटमी जोड़ के करीब शनिवार रात करीब आठ बजे के आस-पास एक कार पेड़ से टकरा कर कार जल गई। दुर्घटना के समय कार में 2 लोग सवार थे। जिन्हें इस घटना में कोई चोट नहीं आई है।
मामले में कार मालिक ने पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। यह शाहपुर से चोपना की तरफ जा रही थी। कार पूरी जलकर खाक हो चुकी है। कार जलने की स्थिति काे लेकर कर्इ तरह के कयास लगा जा रहे हैं। दुर्घटना पुलिस के लिए जांच का विषय बनी है। पुलिस का मानना है कि अगर कार पेड़ से टकरार्इ अाैर उसमें अाग लगी ताे उसमें सवार लाेगाें ने अाग काे बुझाने के प्रयास क्यांे नहीं किए। सवाराें ने पुलिस व फायर ब्रिगेड से काेर्इ मदद क्याें नहीं मांगी? कार में एेसा क्या था, कि कार अचानक इतनी तेजी के साथ जलकर खाक हाे गर्इ। कार का इस तरह जलना अाैर घटना पुलिस के िलए कर्इ सवाल पैदा कर रहा है। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें