Pages

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

मुलताई जयंती पर भगवान महावीर की शोभायात्रा निकालते हुए।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

भगवान महावीर की जयंती पर बुधवार को सुबह पार्श्वनाथ दिगंबर और श्वेतांबर जैन बंधुओं ने बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा से जियो और जीने दो का संदेश दिया। सुबह 9 बजे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से महावीर के जयकारों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। पालकी के पीछे समाज की बालिकाएं भगवान महावीर का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे समाजबंधु भगवान महावीर के भजन गाते हुए चल रहे थे। गांधी चौक से शोभायात्रा श्वेतांबर मंदिर पहुंची। जहां से शोभायात्रा में श्वेतांबर जैन समाजबंधु भी शोभायात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत और भगवान महावीर का पूजन हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां भगवान महावीर का विधि विधान से पूजन और अभिषेक हुआ। समाज के दीपक डबरे, नितिन डबरे, विनोद वाकेकर, रवि प्रकाश जैन ने भगवान महावीर के उपदेशों पर चलने की समझाइश दी। 

Send Send Send 
Send नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें