Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

दर्दनाक शर्मसार, जली हुई मृत माँ को सीमेंट बोरी की गठरी में बांध पोस्टमार्टम को लाए बच्चे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

80 साल की आदिवासी बुजुर्ग महिला घर की आग में जल कर खाक हुई , शव को सीमेंट की बोरी में 





वीडियो


बैतूल जिले में आज एक शर्मसार घटना घटित हुई जिसने मानवता को जंकझोर दिया और हृदय को आंखों को अश्रु से भर दिया।
घर मे आग लगने से एक महिला पूरी तरह से जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना पर पहुंचकर प्रशासन ने पंचनामा तो बना दिया परन्तु यहीं अपना काम खत्म समझ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की जिम्मेदारी किसी ने अपने कंधों पर नही ली, ऐसे में मजबूर परिवारजन वृद्ध माँ के शव को सीमेंट की बारी से बने पाल में और छिंद के सहारे बटोरते नज़र आये। परिवार के चंद लोगों ने वृद्ध महिला के शव को एक गठरी में बंधा ओर कुछ रास्ता जो पैदल मार्ग है, उसे चलकर पार किया और उसके बाद एक वाहन के पीछे ऱखकर शव मुलताई अस्पताल में लाये।
जहाँ एक ओर बैतुल जिले में नेता आदिवासियों के संरक्षक बने  घूमते हैं उनके हक के लिए लड़ाई लड़ते हैं उसी बैतूल ज़िले के अंतिम व्यक्ति (जो कि वृद्ध और विकलांग महिला थी) की हालत यह है जिसे जीते जी तो सम्मान मिला नही मरने के बाद भी उसके शव को एक गठरी में बांध कर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। 
बैतूल प्रशासन ने जब पंचनामा बनाया तभी संज्ञान में यह मामला आ गया था उसके बाद भी यह घटना शर्मसार करने वाली है।ऐसे में यह कहना भी गलत नही है कि
 बैतूल जिले के अंतिम व्यक्ति की हालत यही है जिसे मरने के बाद भी सम्मान नही मिलता।
बैतूल जिले में वर्तमान में  कई बड़े नेता मौजूद हैं जिन्हें घटना के बाद पहुंचकर दुःख जताना बखूबी आता है परंतु ये घटना आगे ना हो और आदिवासियों को सम्मान मिले ये पाठ समझ नही आता।

अभी तो चुनाव सर पर है उसके बाद जिले के अंतिम व्यक्ति की यह हालत है।

क्या थी पूर्व घटना

बैतूल जिले के मुलताई तहसिल में आने वाली दुनावा थाना चौकी का दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। जानकर सूत्रों के अनुसार दुनावा चौकी के अंतर्गत आने वाली पंचायत सरई के ग्राम गंगई  का है। इस ग्राम में दुनावा निवासी वृद्ध महिला अपने लड़के के घर गई हुई थी। घर गांव से दूर खेत मे बना हुआ था। मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण महिला उम्र  80 साल नाम रामी धुर्वे (आदिवासी वृध महिला) घर से नही निकल पाने के कारण आग में जलकर मौके पर इनकी मौत हो गई। आग इतनी ज्यादा थी कि महिला के शव को पहचान पाना भी अब मुश्किल है। महिला का पूर्व में एक्सीडेंट में पैर टूटा हुआ था जिसके कारण वे मकान में आग लगने से भाग नहीं पाई और आग में पूर्ण रूप से जल गई। महिला उस समय घर मे अकेली थी बाकी परिवार कृषि कार्य हेतु घर से बाहर गया हुआ था। महिला का बाकी परिवार सुरक्षित है मकान लकड़ी  का होने के कारण जल कर राख हो गया।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें