Pages

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

ग्राम खंबारा में भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो खंबारा 
विडिओ देखे थोड़ा समय 

ग्राम खंबारा में भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग से ग्रामीण का मकान सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। 

तुकाराम उपराले सुबह खेत गया था। घर पर पत्नी मुसिया उपराले गैस चूल्हे पर भोजन बना रही थी। गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक उसमें आग लग गई। मुसिया ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग तेजी से फैलते देख ग्रामीणों ने नपा की फायर ब्रिगेड को काॅल किया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। तुकाराम उपराले ने बताया आग से मकान, पलंग पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपए, कपड़े, बिस्तर, अनाज, दस्तावेज सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया। 


  नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें