Pages

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

महिला थानेदार ने तीन महिला चोरो को पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


पुलिस गिरफ्त में अराेपी 3 महिलाएं। आमला रेलवे पुलिस ने करीब तीन लाख की सामग्री जब्त की एक आमला से और दो मुलताई से पकड़ी 21 फरवरी को चोरी हुई थी। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने तीन महिलाओ को पकड़ा और तीन की तालश जारी है। जीआरपी थाना आमला ने इनको कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेजा। 
ऐसे पकड़ी गईं महिलाएं 
पुलिस को गुरुवार को आमला स्टेशन पर ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला संदिग्ध अवस्था में नजर आई। पूछताछ में नागपुर रिंग रोड निवासी रंजीता पति सुखलाल (40) के पास एक मोबाइल मिला। इसकी कीमत 10 हजार रुपए है, लेकिन वह मोबाइल खरीदने के साक्ष्य नहीं दे पाई। पूछताछ की तो महिला ने बताया उसके सहित छह महिलाएं चोरी करने मुलताई स्टेशन पर उतरी हैं। पुलिस तुरंत मुलताई पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन से नागपुर रिंग रोड निवासी सुमित्रा पति बब्बू बिस्से (32) और अंजू पति गोरेलाल मानकर (30) को पकड़ा। नागपुर पहुंचकर महिलाओं से मनीषा का ट्रेन से चोरी गया बैग व सामान जब्त किया। महिलाओं ने बताया कि पारिवारिक जरूरताें ने उन्हें चाेर बना दिया। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें