Pages

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

मुलताई तहसील में आचार संहिता में बड़ी संख्या में बन रहे है गरीबी रेखा के कार्ड

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किस की कीमत पर किस का विकास।

आदर्श आचार संहिता लागू है। वही इस समय मे व्यक्तिगत हितग्राही मूलक कार्यो पर प्रतिबंध रहता है। विशेष परिस्थिति में गरीबी रेखा के कार्ड जारी होते है। ग्रामीण मीडिया ने प्राप्त दस्तावोजो के आधार पर पाया कि, तहसील कार्यलय मुलताई से विकास खण्ड मुलताई और प्रभात पटट्न के भिन्न-भिन्न ग्रामो के मतदातों के गरीबी रेखा के प्रकरण पंजीबद्ध करके आदेश जारी हुए। सामान्य दिनों से अधिक और आनन फानन में अधिकांश अपत्रो के तहसील कार्यलय की तारीख वार आवक-जावक पंजी के अवलोकन से ही प्रथम दृष्ट्रा मामला समझ मे आ जाता है।
मुलताई विधान सभा के ग्राम कामथ,उभारिया,एनस,खड़ाआमला,परमंडल,  8करपा हतनापुर,बांदिखाप,सावंगा, दिविटिया,परसठानी और भी ग्राम है। ये वो ग्राम है जहां से कांग्रेस पार्टी को कम वोट मिले थे। विधान सभा मे तहसील की डाक पंजी दिनांक 13 मार्च 2019 जावक नम्बर 689, दिनांक 29 मार्च 2019 जावक 851 जनपद पंचायत मुलताई को। बाकी की जांच आयोग करे कितने पात्र और अपात्र । जागमतदाता अब तेरी बारी आई।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें