Pages

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

ब्यूरो समर्थन मूल्य के गैहू खरीदी में अधिक वजन की शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

घोड़ाडोंगरी अादिम जाति सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है। यहां पर आदिम के साथ गड़बड़ी हाेने की शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियाें काे मिल रही थीं। इस पर गुरुवार काे प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जांच करने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पहंुचे। 
यहां प्रथम दृष्ट्या खरीदी में अनियमितता पाई गई। तुल चुके गेहूं से भरे बोरे अाैर खाली बारदानों का वजन करवाया। इसमें अधिक मात्रा में किसानों से गेहूं लेने की पुष्टि हुई। इस पर तुरंत पंचनामा बनाकर गेहूं की चार बोरी जब्त करने की कार्रवाई की। इस दाैरान तहसीलदार ने आदिम से इस तरह ज्यादा माल लेने पर फटकार भी लगाई । उल्लेखनीय है कि बोरे में 50 किलो अनाज के साथ 580 ग्राम बारदाने समेत 50 किलो 580 ग्राम कुल वजन बोरे का होना था, जो कि 50 किलो 800 ग्राम से 51 किलो से ऊपर तक पाया गया। इसका पंचनामा बनाकर सुरक्षित रखा गया है। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें