Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

बिना अनुमति बजा रहा था DJ बॉक्स, राजा पवार पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई, दुनावा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद भी बिना अनुमति के विवाह समारोह में डीजे बज रहे हैं। शनिवार रात को नागपुर रोड क्षेत्र में स्थित मैरिज लॉन के पास विवाह समारोह में डीजे बज रहा था। चुनाव के लिए गठित एफएसटी टीम को इसकी सूचना मिली। टीम के प्रभारी एलडी बचले पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। डीजे बजाने वाले से अनुमति से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। दस्तावेज नहीं होने पर डीजे जब्त किया। डीजे संचालक जितेंद्र देशमुख निवासी दुनावा और डीजे जिस वाहन में रखा था उसके ड्राइवर राजा पवार के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 

रिपोर्ट अनुसार
मै थाना मुलताई मे उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ एफएसटी प्रभारी लक्ष्मण बचले जिनकी डियुटी लोकसभा क्षेत्र क्र.29 के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र क्र.129 मुलताई मे क्षेत्र मे लगी थी । जो उपस्थित आकर एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 26.04.19 को कस्बा मुलताई मे जश्न लान के पास वाहन क्र.एमपी 22 बी 5409 निले कलर 407 माडल पर मे बडे बडे बाक्स लोहे फ्रेम मे कसकर काफी तेज आवाज मे बजाये जा रहा था । डी.जे.चालक राजा पिता मुन्ना पवार नि.दुनावा से अनुमती मांगने पर सिम्पल बैड बाजा की अनुमति होना बताया गया । डी.जे.की अनुमति होना नही बताया । प्रतिवेदन के मजमून से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 188 भादवि ,15 कोलाहल अधिनियम का पाया जाने से कायम कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रतिवेदन शब्द व शब्द हस्व जेल है .........प्रति थाना प्रभारी पुलिस थाना मुलताई विषय डी.जे.वाहन क्रमांक MP22 B 5409 निला 407 के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही किये जाने बाबत् । उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि सहायक रिटर्निग अधिकारी मुलताई के आदेश क्रमांक टी.के.जी./2019/772 दिनांक 22.03.2019 के परिपालन मे लोक सभा क्षेत्र 29 के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र क्र.129 मुलताई मे चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है जिसमे मै F.S.T टीम प्रभारी बनाया गया है । आज दिनांक नगर भ्रमण के दौरान 9.00 PM को जश्न लान की ओऱ वाहन क्रमांक MP22 B 5409 निले कलर 407 माडल पर पर तेज आवाज मे डी0जे0 का उपयोग किया जा रहा था । अनुमति मांगने पर वाहन चालक के पास सिम्पल बैड बाजा की अनुमति थी । डी0जे0 की अनुमति प्रतिबंधित होने के उपरांत डी0जे0 का उपयोग किया जा रहा था । डी0जे0 जीतेन्द्र देशमुख पिता रुपलाल देशमुख निवासी दुनावा का है । डी0जे0वाहन का चालक राजा पिता मुन्ना पवार दुनावा द्वारा वाहन चलाया जा रहा था । वाहन क्रमांक MP22 B 5409 निले कलर 407 मे बडे बडे बाक्स लोहे के फ्रेम मे कसे होकर तेज आवाज मे बजाया जा रहा था । उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित है । हस्ताक्षर अंग्रेजी मे अस्पष्ट लक्ष्मण बचले मुलताई 26/04/19 । संलग्न सहायक रिटर्निग अधिकारी की आदेश की छायाप्रति ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें