Pages

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

PHE मंत्री सुखदेव पांसे की विधानसभा क्षेत्र में पानी बर्बादी का आदेश मॉडल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई नगर से 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पारेगॉव में नलकूप में से लगातार 1 साल से रोज 3 नही 12 घण्टे 3 इंच का पानी पाईप लाइन के अभाव में बर्बाद होता है।
एक ओर मुलताई नगर में पाँच सौ ऱु प्रति टैंकर पानी बिक रहा है। अप्रैल के माह में घोर पेय जल संकट है। जिले की पेय जल अभाव क्षेत्र घोषित किया। पानी पर पहरा है। वही दूसरी ओर पानी की बर्बादी पर शासन और प्रशासन बेखबर है।
ग्रामीणों का मत है कि, गाँव तक पाइपलाइन डाल दो पानी की बर्बादी रुक जाएगी। पूरा क्षेत्र पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है।
www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें