Pages

रविवार, 21 अप्रैल 2019

PHE मंत्री के गृह ग्राम मुलताई में घोर जल संकट, टेंकरो से बिक रहा है पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

ताप्ती तट की प्यास, मंत्रीजी का चुनावी वादा
जागमतदाता अब तेरी बारी आई ,किसकी कीमत पर किसका विकास।

 वीडियो


   
नगर पालिका के ट्यूबवेल सूखने से पांच दिन के अंतराल में जलप्रदाय हो रहा है। नगर पालिका किसानों के ट्यूबवेल और कुओं से जलप्रदाय के लिए पानी जुटा रही है। पांच दिन के अंतराल में नलों से मटमैला पानी आने से लोगों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। महावीर वार्ड, गुरूसाहब वार्ड, विवेकानंद और शास्त्री वार्ड में नलों से मटमैला पानी आने की सबसे अधिक शिकायत आ रही है। वार्डवासियों ने बताया गर्मी के चलते नगर पालिका पांच दिन के अंतराल में जल प्रदाय कर रही है। ऐसे में साफ पानी नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। नलों में शुरू में लगभग पांच से सात मिनट तक मटमैला पानी आता है। इसके बाद साफ पानी आना शुरू होता है। कुछ देर तक साफ पानी आने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्डवासियों ने बताया पूर्व में भी इस संबंध में नपा के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया जिन वार्डों में नलों से मटमैला पानी आने की शिकायत मिल रही है। वहां पाइप लाइन की जांच कराई जा रही है। सभी को साफ और पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें