Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 7 मई 2019

मुलताई, 10 लोग हुए उल्टी दस्त के शिकार, भर्ती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई




मुलताई। बिरूल बाजार में एक विवाह समारोह में दोपहर भोजन के पूर्व नाश्ते में पोहा खाने से बच्चों सहित 10 लोग बीमार हो गए जिन्हे तत्काल निजी वाहन से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार किया गया। पीडि़तों द्वारा बताया गया कि उन्होने पोहा खाने के बाद टेंकर से बुलाया गया पानी भी पीया था जिससे भी यह शिकायत हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार बिरूल बाजार में गुलाब बारमासे के यहां बेटी का विवाह का आयोजन था जहां बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे तथा मांडवी से बारात आ रही थी। इस दौरान दोपहर के भोजन के पूर्व उपस्थित मेहमानों को पोहा नाश्ते में दिया गया जिसे खाने के बाद अचानक मेहमानों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। पहले तो उल्टी-दस्त से पीडि़त लोगों को बिरूल बाजार के ही निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया लेकिन स्थिति बिगडऩे पर तत्काल मुलताई अस्पताल लाया गया। इस संबन्ध में संगीता बनकर 14 वर्ष, रिषिका सातपुते 12 वर्ष, पामू सातपुते 35 वर्ष, लीलाधर बारमासे 28 वर्ष, सतीष बनकर 24 वर्ष, राहुल सातपुते 12 वर्ष, रोशनी बारमासे 14 वर्ष, सुमन बारमासे 52 वर्ष, वंदना बनकर 35 वर्ष तथा मैनाबाई लांडे 60 वर्ष ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे उन्होने पोहे का नाश्ता किया तथा टेंकर से बुलाया हुआ पानी पीया जिसके बाद से ही अचानक पेट में मरोड़ उठने लगी तथा उल्टियां होने लगी कुछ लोगों को दस्त की भी शिकायत हुई। पीडि़त लोगों ने बताया कि हो सकता है कि टेंकर के पानी से समस्या हुई हो। इस संबन्ध में उल्टी दस्त से पीडि़त मरीजों का उपचार कर रहे डा.पल्लव अमृतफले ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर फूड पाईजनिंग की घटनाएं होती है क्योंकि भोजन पूर्व से बना लिया जाता है जो भीषण गर्मी के कारण खराब हो जाता है जिसका सेवन करते ही यह समस्याएं आती है। डा.पल्लव के अनुसार सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें