Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 27 मई 2019

बैतूल, 27 मई 2019, प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

व्यापार  एवं उद्योग केन्द्र बैतूल पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लिए लक्ष्य आवंटित
बैतूल, 27 मई 2019
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डॉ. ओपी बोरीवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जिले में स्वरोजगार योजनाओं के लिए लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं तथा प्राप्त लक्ष्यों को जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं को आवंटित भी कर दिया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 58, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1798, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 520, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में1038, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 226, सावित्रीबाई स्वसहायता समूह योजना में 12, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना में 181 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 
इस प्रकार जिले में कुल 3833 बेरोजगारों को पात्रतानुसार विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर स्वरोजगार से जोड़े जाने का न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे अधिक बेरोजगार भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु जिले के बेरोजगार नवयुवक संबंधित विभाग, उस विभाग की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर संपर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा निर्धारित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जिला बदर
बैतूल, 27 मई2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने आपराधिक गतिविधियों में संलग्र नवीन पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी सिविल लाइन भैंसदेही को छ: माह की अवधि तक के लिये जिलाबदर करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में उक्त व्यक्ति को बैतूल सहित समीपवर्ती छिन्दवाड़ा, होशंगाबाद, खण्डवा एवं हरदा जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। अपराधी को आदेश जारी होने की दिनांक से 48 घण्टों के भीतर उपरोक्त जिलों की सीमाएं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं।
नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आंचल कक्ष स्थापित
बैतूल, 27 मई2019
कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाली शिशुवती महिलाओं की सुविधा के लिए आंचल कक्ष स्थापित किया गया है। सभाकक्ष के सामने बनाए गए इस कक्ष में शिशु को स्तनपान से होने वाले लाभ की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। 
समाचार क्रमांक/97/835/05/2019
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला 31 मई को
बैतूल, 27 मई2019
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू तथा फेफड़ों का स्वास्थ्य विषय पर दोपहर 12 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
मजबूत रहे सूचना तंत्र
मैदानी क्षेत्रों से हर घटना की त्वरित जानकारी मिले- कलेक्टर श्री पिथोड़े
कोटवारों को ग्राम पंजी संधारित करने के निर्देश
बैतूल, 27 मई2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले के मैदानी अमले को सजग रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पटवारी, पंचायत सचिव, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं कोटवार अपने क्षेत्र में पूरी तरह सजग रहें। किसी भी स्थान पर कोई घटना घटती है अथवा कोई बीमारी की स्थिति बनती है तो तत्काल इसकी सूचना सक्षम अधिकारी को दी जाए। मैदानी कर्मचारी एक बेहतर सूचना माध्यम का कार्य करें, ताकि जिला प्रशासन को समय रहते ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी मिल सके एवं आवश्यकता पडऩे पर उचित कदम उठाए जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम कोटवार अपने गांव में ग्राम पंजी आवश्यक रूप से संधारित करे। उक्त पंजी में ग्रामीण क्षेत्र में आने-जाने वालों की जानकारी संधारित की जाए। वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उक्त पंजी का निरीक्षण करे। 
सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में अग्नि दुर्घटनाएं न हो, इस संबंध में आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पानी के टैंकरों में फायर फाइटर अभी तक तैयार नहीं हुए हैं, वे शीघ्रता से तैयार करवाएं। यदि कहीं किसी संक्रामक बीमारी की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना भी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। 

नगरीय क्षेत्रों में पानी के सेम्पल लेने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में हर वार्ड से पांच-पांच पेयजल के सेम्पल लिए जाएं। नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कहीं दूषित पेयजल का वितरण न हो। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नालों की साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के भीतर बहने वाले नालों में पॉलीथिन एवं कचरा फंसने से अनेक बार वर्षा के पानी के अवरोध की स्थिति बनती है। समय-समय पर नालों की सफाई करवाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं बरसात के पानी के अवरोध की स्थिति निर्मित न हो।
  जल संरचनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए
कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन जल संरचनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी जल संरचनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे एक माह के भीतर पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों का गहरीकरण करवाने की भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से अपेक्षा की। 
बेसमेंट पर निर्मित पार्किंग का अन्य उपयोग न हो
बैठक में नगरीय क्षेत्रों में निर्मित बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट एरिया में बनाए गए पार्किंग क्षेत्रों में दुकान इत्यादि के निर्माण की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों का अमला यह सुनिश्चित करे कि नगरीय क्षेत्रों में बनी इमारतें पूरी तरह सुरक्षित हों। उनमें आपदा प्रबंधन के इंतजाम हों। यदि किन्हीं इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य निर्माण किया गया है तो उसे तत्काल तुड़वाया जाए। इसके अलावा इमारतों में ऐसा कोई निर्माण प्रतीत होता है जो जानमाल के लिए खतरनाक हो सकता है, उसको भी हटवाया जाए। 
उपचार हेतु बाहर भेजे जाने वाले मरीजों की जानकारी रखी जाए
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ताकीद किया कि दुर्घटना अथवा गंभीर बीमारी के मामलों में उपचार हेतु जिले से बाहर भेजे जाने वाले मरीजों की जानकारी रखी जाए एवं उनसे समय-समय पर पूछताछ की जाए कि उन्हें वहां कोई असुविधा तो नहीं। यदि असुविधा हो रही है तो उसका निराकरण करवाया जाए। 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें