Pages

रविवार, 12 मई 2019

एक माह में सीमेंट सड़क उखड़ी, सीमेंट खरीदी बिल में 28%फर्जी टैक्स जोड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
फर्जी टैक्स और एक माह में टूटी रोड विडिओ
मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डिवटिया के ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि, इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी 2 हजार 131 है। इस पंचायत में 
डिवटिया, कान्हाबगोली,आमाबघोली ग्राम शामिल है। ग्राम पंचायत में 200 मीटर सड़क बनी है। जो एक माह में है पृरी उखड़ गई है। रेत की जगह स्टोन डस्ट सीमेंट नही के बराबर जिससे सड़क खराब हो गई। सीमेंट जो एक टैक्स पेड़ रेट है, उसमे 14%+14%=28% अतरिक्त टैक्स जोड़ा गया। पंचायत में स्टॉक पंजी नही। खाली बोरियों का कोई हिसाब नही। क्रय नियमो को ताक पर रख करके खरीदी होती है। शिकायत बेअसर कोई सुनवाई नही। राजनैतिक संरक्षण खुला है। देखे विडिओ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें